फरहान अख्तर ने खरीदी जीप की दमदार SUV ग्रैंड चिरोकी

By: Priyanka Maheshwari Wed, 18 Apr 2018 4:14:29

फरहान अख्तर ने खरीदी जीप की दमदार SUV ग्रैंड चिरोकी

बहुत सारी प्रतिभाओं के धनी फरहान अख्तर ने हाल ही में बिल्कुल नई जीप ग्रैंड चिरोकी SUV खरीदी है। इस कार को फीएट क्रिस्लर ऑटोमोबाइल (FCA) इंडिया के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर केविन फ्लिन ने मुंबई की डीलरशिप पर फरहान के सुपुर्द किया। जीप का नाम अब सेलिब्रिटीज़ के साथ जुड़ गया है और कंपनी ने कई सारे अभिनेताओं को अपना ग्राहक बनाया है।

गौरतलब है कि जीप ग्रैंड चिरोकी भारत में कंपनी की सबसे महंगी कार है और इसका मुकाबला मर्सडीज़-बैंज़ जीएलएस, ऑडी क्यू7 और ऐसी ही और कारों से होगा। जीप इंडिया ने इस 7-सीटर SUV में 3।0-लीटर का टर्बो डीजल इंजन लगाया है जो 240 बीएचपी पावर और 570 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। जीप ने जुलाई 2017 में इस SUV को 3।6-लीटर का वी6 पेंटास्टार पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध कराया है जो 286 बीएचपी पावर और 347 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। दोनों ही इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है। जीप ग्रैंड चिरोकी में सेफ्टी के लिहाज़ से ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, फॉर्वर्ड कोलिसन वॉर्निंग, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन डिपार्चर वॉर्निंग के साथ पैरेलल और पर्पेंडिकुलर पार्किंग असिस्ट दिया गया है। SUV में एलईडी फॉगलैंप्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया या है और कार के साथ 19-इंच और 20-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। ऑल-व्हील ड्राइव क्षमता वाली ये लग्ज़री SUV ऑफ-रोडिंग के लिए भी बेहतरीन विकल्प है।

फ़िलहाल यह मालूम नहीं हुआ है कि फरहान ने इस कार का कौन सा इंजन चुना है। सिर्फ फरहान अख्तर ही नहीं इससे पहले सैफ अली खान ने भी जीप ग्रैंड चिरोकी एसआरटी पिछले साल खरीदी है। इसके अलावा जेकलिन फर्नांडिस और अक्षय कुमार ने कुछ ही समय पहले अपनी नई जीप कम्पस की डिलिवरी ली है।

farhan akhtar,jeep,gran cherokee suv ,जीप ग्रैंड चिरोकी SUV,फरहान अख्तर

farhan akhtar,jeep,gran cherokee suv ,जीप ग्रैंड चिरोकी SUV,फरहान अख्तर

farhan akhtar,jeep,gran cherokee suv ,जीप ग्रैंड चिरोकी SUV,फरहान अख्तर

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com