बॉलीवुड के सबसे महान खलनायक जिनके बिना फ़िल्में अधूरी मानी जाती थी

By: Kratika Tue, 02 Jan 2018 2:39:47

बॉलीवुड के सबसे महान खलनायक जिनके बिना फ़िल्में अधूरी मानी जाती थी

बॉलीवुड की फ़िल्में बिना खलनायक के कभी भी नहीं बन पाई हैं। फिल्मों में खलनायकों का एक विशेष स्थान रहा हैं। बॉलीवुड में कई महान खलनायक हुए हैं जिन्होनें अपना नाम इस कदर ऊँचा किया जो भुलाये नहीं भुलाया जा सकता। इन खलनायकों के रोल के साथ इनके डायलॉग भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं सदी के खलनायकों के बारे में जिन्होनें बॉलीवुड की फिल्मों में जान डालने का कम किया हैं। आइये जानते हैं खलनायकों के बारे में।

bollywood famous villains,Bollywood stars,amrish puri,pran,gulshan grover,shakti kapoor,prem chopra amzad khan,ajit ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खलनायक,अमरीश पूरी,प्राण,गुलशन ग्रोवर,शक्ति कपूर,प्रेम चोपड़ा,अमज़द खान,अजीत

* गुलशन ग्रोवर :
तकरीबन 400 फिल्मों में काम कर चुके गुलशन ग्रोवर बॉलीवुड के बेहतरीन विलेन के रूप में स्थापित हुए। उनका एक संवाद 'बैडमैन' आज भी लोगों के जुबान पर है। फिल्मी पर्दे पर आते ही उनके चेहरे पर खलनायक वाली हंसी उन्हें बॉलीवुड के डेंजर विलेन में शामिल करती है। उन्होंने कई फिल्मों में विलेन का रोल किया और अपने बेहतरीन अभिनय से कई पात्रों और चरित्रों को अमर कर दिया।

bollywood famous villains,Bollywood stars,amrish puri,pran,gulshan grover,shakti kapoor,prem chopra amzad khan,ajit ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खलनायक,अमरीश पूरी,प्राण,गुलशन ग्रोवर,शक्ति कपूर,प्रेम चोपड़ा,अमज़द खान,अजीत

* प्राण :
प्राण को हम “किंग ऑफ़ विलेन” भी कह सकते है। प्राण ने इतने नेगेटिव रोल किये है की लोग इनके पास जाने से भी डरते थे और इन्ही रोल्स की बदौलत इन्हें साल 2000 में ‘विलेन ऑफ़ थे इयर’ का भी अवार्ड मिल चूका है। इनकी प्रमुख फिल्मो में मधुमती, अमर अकबर एंथोनी, जंजीर और जिस देश में गंगा बहती है प्रमुख है।

bollywood famous villains,Bollywood stars,amrish puri,pran,gulshan grover,shakti kapoor,prem chopra amzad khan,ajit ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खलनायक,अमरीश पूरी,प्राण,गुलशन ग्रोवर,शक्ति कपूर,प्रेम चोपड़ा,अमज़द खान,अजीत

* अमरीश पुरी :
बॉलीवुड का लगभग 100 साल पुराना इतिहास है पर अगर सर्वश्रेष्ठ खलनायक चुनने की बात आये तो अमरीश पुरी पहला नाम है। इनके खलनायक के रोल के बिना फिल्म अधूरी मानी जाती थी। इन्होने अपने करियर में करीब 400 फिल्मों में अभिनय किया है जिसमे अपनी खलनायकी का जलवा इन्होने खूब पेश किया। इनके सबसे लोकप्रिय डायलॉग ‘मुग़ैम्बो खुश हुआ’ को कौन भूल सकता है।

bollywood famous villains,Bollywood stars,amrish puri,pran,gulshan grover,shakti kapoor,prem chopra amzad khan,ajit ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खलनायक,अमरीश पूरी,प्राण,गुलशन ग्रोवर,शक्ति कपूर,प्रेम चोपड़ा,अमज़द खान,अजीत

* शक्ति कपूर :
पंजाब के रहने वाले और मूलत: पंजाबी शक्ति कपूर का असली नाम सुनील कपूर है। वे तकरीबन 30 सालों से बॉलीवुड के लीडिंग विलेन के रूप में जाने जाते हैं। उनका नाम ही विलेन का पयार्य हो गया है। हालांकि बीच में उन्होंने कॉमेडी रोल भी किए, लेकिन एक लंबा दशक उन्होंने कई फिल्मों में खलनायक का किरदार निभाया। उन्होंने तकरीबन 100 फिल्मों में विलेन की भूमिका निभाई।

bollywood famous villains,Bollywood stars,amrish puri,pran,gulshan grover,shakti kapoor,prem chopra amzad khan,ajit ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खलनायक,अमरीश पूरी,प्राण,गुलशन ग्रोवर,शक्ति कपूर,प्रेम चोपड़ा,अमज़द खान,अजीत

* प्रेम चोपड़ा :
इस बात में कोई दो राय नहीं की प्राण के बाद जिस शक्सियत का सबसे ज्यादा फिल्म इंडस्ट्री में खौफ रहा है वह है प्रेम चोपड़ा। इनके बोलने का अलग अंदाज और बॉडी लैंग्वेज इनके रोल में जान डाल देती थी।

bollywood famous villains,Bollywood stars,amrish puri,pran,gulshan grover,shakti kapoor,prem chopra amzad khan,ajit ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खलनायक,अमरीश पूरी,प्राण,गुलशन ग्रोवर,शक्ति कपूर,प्रेम चोपड़ा,अमज़द खान,अजीत

* अमज़द खान :
इस महान अभिनेता ने बॉलीवुड के खलनायक किरदार को एक अलग ही ऊंचाई पर पहुँचाया है , फिल्म शोले में इनके किरदार ‘गब्बर’ को बॉलीवुड के सर्वकालिक महानतम विलन के किरदार होने का श्रेय दिया जाता है।

bollywood famous villains,Bollywood stars,amrish puri,pran,gulshan grover,shakti kapoor,prem chopra amzad khan,ajit ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खलनायक,अमरीश पूरी,प्राण,गुलशन ग्रोवर,शक्ति कपूर,प्रेम चोपड़ा,अमज़द खान,अजीत

* डैनी डोंगजप्पा : 90 के दशक से करीब 20 साल तक डैनी की खलनायकी का दबदबा पुरे बॉलीवुड में रहा है। अग्निपथ , विजयपथ, बरसात, घातक जैसी फिल्मों में इनकी खलनायकी आज भी याद की जाती है।

bollywood famous villains,Bollywood stars,amrish puri,pran,gulshan grover,shakti kapoor,prem chopra amzad khan,ajit ,बॉलीवुड,बॉलीवुड खलनायक,अमरीश पूरी,प्राण,गुलशन ग्रोवर,शक्ति कपूर,प्रेम चोपड़ा,अमज़द खान,अजीत

* अजीत :
हिंदी सिनेमा में 40 सालों से भी ज्यादा का समय गुजार देने वाले अजीत का असली नाम हामिद अली खान था। तकरीबन 200 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाले अजीत ने नया दौर, मुगले आजम, नास्तिक जैसी फिल्मों में लीड रोल भी किया। कुछ फिल्मों में चरित्र पात्र निभाने के बाद अजीत ने खलनायक भूमिकाओं की ओर रुख किया और वे सफल रहे। फिल्म, यादों की बारात में मोना डार्लिंग, और जंजीर फिल्म में लिलि डोंट बी सिली बहुत ही लोकप्रिय हुआ। इसी तरह कालीचरण में सारा शहर मुझे लायन के नाम से जानता है। जैस संवाद बहुत ही फेमस हुए। वे बॉलीवुड के एक सशक्त खलनायक के रूप में सामने आए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com