क्या आप जानतें है बॉलीवुड के इन रोचक तथ्यों के बारें में

By: Kratika Wed, 29 Nov 2017 4:54:51

क्या आप जानतें है बॉलीवुड के इन रोचक तथ्यों के बारें में

भारतीय सिनेमा 100 साल से ऊपर का सफर तय कर चुका है। इस दौरान बॉलीवुड ने कई उपलब्धियां हासिल कीं तो बुरे दौर भी आए। 'मदर इंडिया', 'शोले', 'मुगले-आजम', '3 इडियट्स' और 'DDLJ' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए। बॉलीवुड के किस्से- कहानियां, फिल्म स्टार्स के लव अफेयर्स हर किसी की जुबान पर रहते हैं। इतना है कि एक साथ समेट पाना बेहद कठिन है। बॉलीवुड अपने जादू, गपशप और अच्छी तरह से छुपाके रखे गए रहस्यों के लिए जाना जाता है। अगर आप समझते हैं कि आप बॉलीवुड के बारे में सब कुछ जानते हैं। तो यह सूची आपको द्वारा सोचने को मजबूर कर देगी। बॉलीवुड एक्टरों के लाखों-करोड़ो फैन है। इसलिए हम लेकर आए हैं बॉलीवुड की ऐसी बातें, जो शायद अब तक आपको मालूम नहीं थी। बाहर की बातें तो सभी को पता लगती ही रहती है लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के अंदर की ऐसी बाते बताएंगे जो शायद ही आपको पता हो।

bollywood facts,bollywood unrevealed facts,entertainment

* अब तक किसी भी बॉलीवुड फ़िल्म की तुलना में ‘लगान‘ फिल्म में सबसे ज़्यादा विदेशी एक्टर्स ने काम किया है। और चीन में रिलीज़ होने वाली भारत की पहली फ़िल्म भी लगान ही है।

bollywood facts,bollywood unrevealed facts,entertainment

* बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त पहले आरजे स्टूडियो में काम करते थे और वह अभिनेत्री नरगिस का इंटरव्यू लेना चाहते थे। पर वह अभिनेत्री नरगिस जी के सामने इंटरव्यू में एक भी शब्द नहीं बोल सके और इंटरव्यू को कैंसिल कर दिया गया। वर्षों बाद जब सुनील दत्त जी को उनके साथ “मदर इंडिया” (1957) में काम करने का मौका मिला, तब उनको एक दुसरे से प्यार हो गया और बाद में उन दोनों ने शादी कर ली।

bollywood facts,bollywood unrevealed facts,entertainment

* 1990 तक सिर्फ अमिताभ बच्चन ही इकलौते बॉलीवुड स्टार थे, जो करोड़ या उससे ज्यादा फीस लेते थे।

bollywood facts,bollywood unrevealed facts,entertainment

* मधुर भंडारकर की करीना कपूर अभिनीत फिल्म “हीरोइन” बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसमे इस फिल्म की हीरोइन करीना कपूर ने पुरे विश्व के सबसे बेहतरीन फैशन डिज़ाइनर की बनाई हुई 130 से भी ज्यादा ड्रेस पहनी थी। यह भी कहा जाता है की इस फिल्म में करीना कपूर ने जो कपडे पहने थे उनका मूल्य अब तक की किसी भी बॉलीवुड फिल्म की हीरोइन की ड्रेस से ज्यादा था।

bollywood facts,bollywood unrevealed facts,entertainment

* बॉलीवुड की सुपर-हिट फिल्म “दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे” में पहले शाहरुख़ खान की जगह सैफ अली खान को लेने वाले थे। मुश्किल से यकीन करनी वाली बात यह है कि इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज के बारे में भी विचार किया गया था।

bollywood facts,bollywood unrevealed facts,entertainment

* ग़जनी पहली ऐसी फ़िल्म थी, जिसने 100 करोड़ का आंकडा पार किया था। और 3 इडियट्स पहली ऐसी फिल्म थी जिसने देश में 200 करोड़ का आंकडा पार किया था।

bollywood facts,bollywood unrevealed facts,entertainment

* शोले फिल्म से अमजद ख़ान को निकाला जा रहा था, क्योंकि फ़िल्म के लेखक जावेद अख़्तर को उनकी आवाज़ गब्बर के रोल के लिए कमजोर लग रही थी।

bollywood facts,bollywood unrevealed facts,entertainment

* बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कल्कि कोचलिन के दादाजी “मौरिस कौचलिन” विश्व विख्यात एफिल टावर के मुख्य इंजिनियर थे और विश्व विख्यात “स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी” के भी मुख्य इंजिनियर थे।

bollywood facts,bollywood unrevealed facts,entertainment

* रणवीर सिंह जिनका असली नाम रणवीर सिंह भवनानी है। यह प्रसिद्ध बॉलीवुड हीरोइन “सोनम कपूर” के कजिन भी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com