'चीट इंडिया' - भारतीय शिक्षा प्रणाली की वास्तविक घटनाओं पर आधारित : इमरान हाशमी
By: Priyanka Maheshwari Tue, 16 Jan 2018 2:08:40
अभिनेता इमरान हाशमी टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेंमेंट के साथ मिलकर एक फिल्म का निर्माण कर रहे है जिसका नाम है 'चीट इंडिया'। उन्होंने मंगलवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा की जिसमें वह भूषण कुमार, तनुज गर्ग व अतुल कासबेकर के साथ नजर आ रहे हैं। इमरान ने ट्वीट कर कहा, "इमरान हाशमी फिल्म्स टी-सीरीज और एलिप्सिस एंटरटेंमेंट के साथ 'चीट इंडिया' पर काम करने को लेकर खुश है जो भारतीय शिक्षा प्रणाली की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।"
उन्होंने कहा, "यह फिल्म प्रत्येक भारतीय छात्र के लिए है जो प्रतिस्पर्धी माहौल के कारण दबाव में है। आज के युवा 'चीट इंडिया' के साथ खुद को काफी हद तक जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।" वही इमरान ने यह भी कहा है कि इस फिल्म का किरदार उनके अभी तक के फिल्मी करियर का सबसे ऐतिहासिक किरदार होगा।
उन्होंने एक बयान में कहा, "'चीट इंडिया' की पटकथा और शीर्षक बहुत शक्तिशाली हैं। यह उन सब कहानियों में सबसे दिलचस्प है जिन्हें मैंने अब तक पढ़ा है और मैं वह भूमिका निभाने को लेकर बेहद रोमांचित हूं, जो मुझे लगता है कि मेरे फिल्मी करियर की एक ऐतिहासिक भूमिका होगी। मैं बेहद शानदार लोगों जैसे सौमिक के साथ काम करने के लिए भी उत्सुक हूं।"
Emraan Hashmi Films is delighted to partner with T-Series and Ellipsis Entertainment on #CheatIndia, a compelling, edge-of-the-seat drama inspired by real incidents in the Indian education system. To be directed by Soumik Sen and slated for a February 2019 worldwide release. pic.twitter.com/hpkZkKXYhf
— emraan hashmi (@emraanhashmi) January 16, 2018