टकराव से घबराई ‘चीट इंडिया’, बदली प्रदर्शन तिथि, एक सप्ताह पहले होगी प्रदर्शित

By: Geeta Fri, 04 Jan 2019 1:35:21

टकराव से घबराई ‘चीट इंडिया’, बदली प्रदर्शन तिथि, एक सप्ताह पहले होगी प्रदर्शित

जनवरी की शुरूआत में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक साथ चार फिल्मों का आना अपने आप में एक बडी घटना है। अक्सर दो बडी फिल्मों का आपस में टकराव होता है लेकिन एक साथ चार फिल्मों का एक ही दिन आना अपने आप में एक आश्चर्य है, जिसे अब इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने टालने का मानस बना लिया है।

बॉलीवुड के गलियारों में चर्चा है कि अभिनेता से निर्माता बने इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) ने अपनी फिल्म ‘चीट इंडिया’ की प्रदर्शन तिथि में बदलाव करने का मानस बना लिया है। वे अपनी फिल्म को 25 जनवरी के स्थान पर 18 जनवरी को प्रदर्शित करने का मानस बना रहे हैं, जिसकी आधिकारिक सूचना के लिए एक प्रेस मीटिंग आयोजित की जाएगी।

bollywood,emraan hashmi,cheat india,kangana ranaut,manikarnika,cheat india release date ,बॉलीवुड,इमरान हाशमी,चीट इंडिया,कंगना रानौत,मणिकर्णिका

कहा जा रहा है इमरान हाशमी और टी सीरीज के भूषण कुमार नहीं चाहते हैं कि उनकी फिल्म कंगना रनौत की ‘मणिकर्णिका’, ऋतिक रोशन की ‘सुपर 30’ और नवाजउद्दीन सिद्दीकी की ‘ठाकरे’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश करे। इसी विचार को ध्यान में रखते हुए इसके निर्माता अब इसे एक सप्ताह पूर्व 18 जनवरी को प्रदर्शित करने का मानस बना रहे हैं।

वैसे 25 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर ऋतिक रोशन अभिनीत सुपर-30 का प्रदर्शन असम्भव है, क्योंकि यह फिल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन वर्क को पूरा नहीं कर पायी है। हाँ शेष बची दो फिल्मों मणिकर्णिका और ठाकरे अवश्य ही इस दिन प्रदर्शित हो रही हैं। ‘मणिकर्णिका’ ने अपने ट्रेलर जारी होने के बाद दर्शकों में जबरदस्त जिज्ञासा पैदा करने में कामयाब रही है जिसके चलते उसके सामने आने से फिल्म का कारोबार प्रभावित होगा यह सही है। इसी के चलते इमरान हाशमी ने अपनी फिल्म की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com