एकता कपूर का बड़ा खुलासा, कहा - 'राजनेता फोन कर मुझसे...'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Aug 2018 11:35:45

एकता कपूर का बड़ा खुलासा, कहा - 'राजनेता फोन कर मुझसे...'

एकता कपूर ने हमेशा से ही अपने सीरियल्स में नए-नए चेहरों को ही लॉन्च किया है। इसमें स्मृति ईरानी, एक्ट्रेस प्राची देसाई और मोनी रॉय को भी एकता ने छोटे परदे पर उतारा था। ऐसे में वे आज भी नए-नए लोगों को आगे आने का मौका देने से पीछे नहीं हटती हैं। बता दें कि इस बार भी उन्होंने अपनी फिल्म 'लैला मजनूं' में दो नए चेहरों को बड़ा ब्रेक दिया है। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लांच किया है। फिल्म का ट्रेलर लांच के दौरान एकता ने बताया कि उनके पास राजनेताओं समेत कई प्रभावशाली लोगों के फ़ोन आते हैं और वे रिश्तेदारों को काम देने की सिफारिश करते हैं।

इस पर एकता ने साफ-साफ कहा कि वे ऐसे किसी को भी काम नहीं देती। उनका मानना है कि अगर उनमें प्रतिभा है तो ऑडिशन देने सामने आएं और काम करें। लेकिन इस तरह से परेशान करने वालो के लिए कोई जगह नहीं है।

bollywood,ekta kapoor ,बॉलीवुड,एकता कपूर

एकता ने कहा 'मेरे पास राजनेताओं, नौकरशाह, दोस्तों और एक्टर्स के कॉल्स आते हैं कि मैं उनके रिश्तदारों को कास्ट करूं, लेकिन मैं किसी का भी फोन नहीं उठाती हूं, इस पर मेरी मां कहती है कि इन लोगों की कॉल्स अटेंड ना करने पर उन्हें झेलना पड़ता है।'

फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने एक कहानी भी सुनाई। उन्होंने बताया कि पुराने जमाने में एक लड़का वी शांताराम के शूटिंग सेट पर खाना ले जाने का काम करता था। इसके बाद वही लड़का जम्पिंग जैक बनकर लोगों के सामने आया। बता दें कि वो शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद एकता के पिता जितेंद्र थे।

इस कहानी के बाद से एकता ने अपने मन में ये सोच बना रखी है कि वह कभी-भी नौजवानों को मौका देने से पीछे नहीं हटेंगी। क्योंकि उनका मानना है कि अगर उस वक्त उनके पिता को मौका ना मिला होता तो आज वह यहां ना होतीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com