लागत नहीं निकाल सकी ‘एक लडक़ी. . .’ और ‘मणिकर्णिका’ को उम्मीद 100 करोड़ कमाने की
By: Geeta Wed, 06 Feb 2019 4:38:07
बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शित हुई गत सप्ताह की फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा’ पूरी तरह से असफल फिल्म साबित हो गई है। लगभग 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने प्रदर्शन के चारों में कुल मिलाकर 13 करोड़ का कारोबार किया है। वीकेंड में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाली इस फिल्म ने सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 1.50 करोड़ का कारोबार किया है। तीन दिन में इसने 13.50 करोड़ का कारोबार किया था। इस फिल्म में राजकुमार राव भी हैं जिनकी पिछली फिल्म ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर 141 करोड़ की कमाई की थी।
#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga Fri 3.30 cr, Sat 4.65 cr, Sun 5.58 cr, Mon 1.90 cr, Tue 1.71 cr. Total: ₹ 17.14 cr. India biz.#Overseas total till Mon: $ 1.2 mn [₹ 8.59 cr]... Key markets:
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 6, 2019
USA+Canada: $ 640k
UK: $ 180k
Australia: $ 137k#ELKDTAL
मणिकर्णिका: 100 करोड़ की उम्मीद बरकरार
वहीं दूसरी ओर पिछले 11 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर आंशिक सफलता प्राप्त कर रही कंगना रनौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: झांसी की रानी’ के निर्माताओं को अभी भी उम्मीद है कि उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल हो जाएगी। इस फिल्म को 125 करोड़ के बजट में बनाया गया है। यदि वह 100 करोड़ का कारोबार कर भी लेती है तो भी यह असफल फिल्म कहलायेगी क्योंकि 125 करोड़ की लागत निकालने के लिए इसका कम से कम 160 करोड़ का कारोबार करना जरूरी है जो नामुमकिन ही नहीं असम्भव है। इस फिल्म ने अपने दूसरे सप्ताह के मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर 2.05 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। इस तरह से यह अब तक कुल 80 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है।
#Manikarnika is maintaining at lower levels... [Week 2] Fri 3.50 cr, Sat 5.25 cr, Sun 6.75 cr, Mon 2.25 cr, Tue 2.05 cr. Total: ₹ 80.95 cr. India biz. #Hindi #Tamil #Telugu
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 6, 2019
मणिकर्णिका: झांसी की रानी को 100 करोड़ तक पहुंचने के लिए अभी 20 करोड़ की आवश्यकता और है। इस रकम को वह आगामी सप्ताह के वीकेंड तक ही जुटा पाएगी। तीसरे सप्ताह में उसे बॉक्स ऑफिस पर एक साथ प्रदर्शित होने वाली 6 फिल्मों से मुकाबला करना है जिसके चलते उसको कारोबार में जबरदस्त गिरावट आएगी।