Sanju Teaser: न्यूयॉर्क के उन होटलों में रहा हूं जिनकी खिड़कियों से पूरा शहर दिखता था और उस जेल में भी जहां एक खिड़की नहीं थी

By: Priyanka Maheshwari Tue, 24 Apr 2018 5:51:42

Sanju Teaser: न्यूयॉर्क के उन होटलों में रहा हूं जिनकी खिड़कियों से पूरा शहर दिखता था और उस जेल में भी जहां एक खिड़की नहीं थी

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और ट्रेंड भी कर रहा है। टीजर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है तो चलिए संजय दत्त बने रणबीर कपूर के उन बेहतरीन डायलॉग्स के बारे में बताते हैं जो फिल्म देखने पर आपको मजबूर कर देंगे। यह फिल्म 29 जून को रिलीज होगी।

1. 22 का था इतना ड्रग्स किया कि लंग्स ने जवाब दे दिया, डॉक्टर बोला- इसका चैप्टर क्लोज्ड लेकिन हुआ क्या, उल्टा ऐसा बॉडी बनाया कि लोग मोहम्मद अली से कम्पेयर करने लगे।

2. चार्टर प्लेन्स में भी घूमा हूं और एक बस टिकट के लिए सड़कों पर भीख भी मांगी है।

3. न्यूयॉर्क के उन होटलों में रहा हूं जिनकी खिड़कियों से पूरा शहर दिखता था और उस जेल में भी जहां एक खिड़की नहीं थी... कब दिन होता था कब रात नो आइडिया।

4. पुलिसवालों ने झापड़ मारा... अंडरवर्ल्ड ने सुपारी निकाला... घड़ियां भी पहनीं, हथकड़ियां भी... 308 गर्लफ्रेंड्स थी और एक एके 56 राइफल।

बेटे की फिल्म का टीजर देखकर ऋषि कपूर ने भी अपना रिएक्शन दिया है। ऋषि ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'दिलचस्प'।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com