बड़े ही बेहतरीन तरीके से इन 7 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने निभाया सेक्स वर्कर का किरदार

By: Ankur Wed, 08 Aug 2018 11:09:42

बड़े ही बेहतरीन तरीके से इन 7 बॉलीवुड एक्ट्रेस ने निभाया सेक्स वर्कर का किरदार

बॉलीवुड की हसीनाओं को अपनी ख़ूबसूरती और एक्टिंग दोनों के लिए बखूबी जाना जाता हैं। जितनी खूबसूरत बॉलीवुड की ये हसीनाएं हैं उतने ही खूबसूरत इन्होनें फिल्मों में किरदार भी निभाए हैं। ये हसीनाएं अपने किरदार को कुछ इस तरह निभाती हैं कि जैसे उनकी पहचान उसी से हो। आज हम आपको बॉलीवुड की कुछ ऐसी हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होनें फिल्मों में सेक्स वर्कर का किरदार निभाया और उस किरदार में जान डाल दी। तो आइये जानते हैं उन एक्ट्रेस और उनके किरदार के बारे में।

bollywood divas,role of prostitute,entertainment news ,तब्बू , करीना कपूर खान, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया , मनीशा कोइराला, रेखा, सुष्मिता सेन

* तब्बू

फिल्म 'चांदनी चौक' डांसर्स की लाइफ पर आधारित फिल्म में तब्बू ने बार डांसर की जिंदगी को पूरी संजीदगी से पर्दे पर उतारा था। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रैस के अवार्ड से भी नवाजा गया था।

bollywood divas,role of prostitute,entertainment news ,तब्बू , करीना कपूर खान, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया , मनीशा कोइराला, रेखा, सुष्मिता सेन

* करीना कपूर खान

बॉलीवुड की सबसे हॉट और स्टाइलिश एक्ट्रैस मानी जाने वाली करीना कपूर खान दो बार पर्दे पर सेक्स वर्कर का किरदार निभा चुकीं हैं।। 'चमेली' के लिए उन्हें अवार्ड भी जीता था। वहीं आमिर खान स्टारर 'तलाश' में भी करीना सेक्स वर्कर की भूमिका में नजर आईं थीं।

bollywood divas,role of prostitute,entertainment news ,तब्बू , करीना कपूर खान, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया , मनीशा कोइराला, रेखा, सुष्मिता सेन

* हुमा कुरैशी

बदलापुर में हॉट एक्ट्रैस हुमा कुरैशी ने झुमली नामक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस बदले की कहानी में हुमा का रोल भले ही छोटा सा था लेकिन दमदार था। यही कारण था कि कई अवार्ड फंक्शंस में हुमा को बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए सम्मानित किया गया।

bollywood divas,role of prostitute,entertainment news ,तब्बू , करीना कपूर खान, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया , मनीशा कोइराला, रेखा, सुष्मिता सेन

* नेहा धूपिया

फिल्मों में दमदार और बोल्ड किरदार निभाने वाली नेहा धूपिया ने अपनी डेब्यू फिल्म में ही सेक्स वर्कर का रोल निभाया। 'जूली' में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने वाली नेहा ने बाद में 'एक चालीस की लास्ट लोकल' में भी वेश्या का किरदार निभाया था।

bollywood divas,role of prostitute,entertainment news ,तब्बू , करीना कपूर खान, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया , मनीशा कोइराला, रेखा, सुष्मिता सेन

* मनीशा कोइराला

बॉलीवुड एक्ट्रैस मनीशा कोइराला ने फिल्म 'मार्केट' में एक ऐसी महिला का रोल निभाया था। जिसे उसका पति वेश्यालय में बेचकर चला जाता है। मनीषा ने मुस्कान बानो का किरदार बखूबी निभाया। फिल्म एक ऐसी महिला की कहानी को दर्शाती है जिसने रेड लाइट एरिया में जिंदगी गुजारने के बाद अपने पति से इसका बदला भी लिया।

bollywood divas,role of prostitute,entertainment news ,तब्बू , करीना कपूर खान, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया , मनीशा कोइराला, रेखा, सुष्मिता सेन

* रेखा

बॉलीवुड में पॉपुलर और दमदार किरदार निभाले वाली एक्ट्रैस रेखा ने 'आस्था' में एक ऐसी मजबूर हाउस वाइफ का रोल निभाया था। जो अपने परिवार की परवरिश के लिए सेक्स वर्कर बन जाती है।

bollywood divas,role of prostitute,entertainment news ,तब्बू , करीना कपूर खान, हुमा कुरैशी, नेहा धूपिया , मनीशा कोइराला, रेखा, सुष्मिता सेन

* सुष्मिता सेन

मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन न सिर्फ अपनी रियल लाइफ बल्कि रील लाइफ में भी बिंदास हैं। कई फिल्मों में बोल्ड रोल निभाने के बाद सुष्मिता ने कल्पना लाजमी की 'चिंगारी' में सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी। फिल्म में सुष्मिता एक सिंगल मदर थीं। जो अपनी बेटी को पालने के लिए रेड लाइट एरिया में ऐसे काम करती थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com