टाइगर श्रॉफ की मां आयशा और बहन कृष्णा के साथ रेस्टोरेंट के बाहर दिखी दिशा पाटनी, किया खूब एन्जॉय, वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Tue, 07 Aug 2018 09:36:45

टाइगर श्रॉफ की मां आयशा और बहन कृष्णा के साथ रेस्टोरेंट के बाहर दिखी दिशा पाटनी, किया खूब एन्जॉय, वीडियो

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी के अफेयर के चर्चे तो काफी पहले से हो रहे थे लेकिन बागी 2 की सफलता ने दोनों को बॉलीवुड में हॉट प्रॉपर्टी बना द‍िया है। वैसे दोनों ने एक दूसरे को डेट करने की बात कभी नहीं स्‍वीकारी और इस पर कमेंट करने से भी बचते रहते हैं। मगर बागी 2 की सफलता ने बहुत कुछ बदल द‍िया है। दोनों स्टार्स अपने रिश्ते को दोस्ती का नाम ही देते आए है हालांकि इनकी यह दोस्ती कैसी है यह तो यही जानें लेकिन दिशा टाइगर श्रॉफ के परिवार के भी काफी करीब हैं। हाल ही में दिशा को टाइगर के परिवार के साथ देखा गया। दिशा पाटनी टाइगर श्रॉफ की मां आयशा और बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ देखी गईं। यह तीनों एक साथ लंच डेट पर आई थी जिन्हें मुंबई के रेस्टोरेंट के बाहर देखा गया।

इस मौके पर दिशा पाटनी, कृष्णा और आयशा तीनों स्टाइलिश लग रही थीं। तस्वीरों में आप देखेंगे कि दिशा ने हरे रंग का वनपीस पहना हुआ है जिसके साथ उन्होंने स्पोर्टी शूज पहने हुए हैं। दिशा इस ड्रेस में काफी सिंपल और खूबसूरत नजर आ रही थीं।

bollywood,disha patani,tiger shroff,krishna shroff ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,दिशा पाटनी,कृष्णा श्रॉफ

वही टाइगर की बहन की बात करें तो कृष्णा ने पीले रंग की ड्रेस पहनी हुई थी जबकि आयशा ने जीस और टॉप पहना हुआ था। बता दे, यह पहला मौका नहीं है जब दिशा को टाइगर के परिवार के साथ देखा गया है। इस बात से इतना तो साफ है कि दिशा का टाइगर के परिवार के साथ काफी नजदीकी रिश्ते हैं।

फिल्मों की बात करें तो दिशा पाटनी जल्द ही सलमान खान के साथ 'भारत' फिल्म में नजर आएंगी। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में दिशा पाटनी सलमान की बहन का किरदार निभा रही हैं। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘भारत’ के एक गाने में सलमान खान और दिशा पटानी के साथ 500 बैंकग्राउड डांसर डांस करेंगे। इस गाने में डांस के साथ सर्कस का भी आप आंनद ले सकते हैं। ऐसा पहली बार होगा जब एक गाने में 500 लोग डांस के जरिए धमाल मचाते नजर आएंगे। निर्देशक अली अब्बास जफर ने अपने प्रोजेक्ट को लेकर यह सुनिश्चित किया है कि ट्रैक में एक टिपिकल सलमान खान वाले चार्टबस्टर गाने के हिसाब से सभी जरुरी बातों का ख्याल रखा जाएगा।

bollywood,disha patani,tiger shroff,krishna shroff ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,दिशा पाटनी,कृष्णा श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ की बात करें तो वह इस वक्त 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग में बिजी हैं। दिशा और टाइगर एक साथ पहली बार स्क्रीन पर 'बागी 2' फिल्म में नजर आए थे। 'बागी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने मुंबई के खार में नया घर खरीदा है। इस घर में 8 बेडरूम होंगे। कहा जा रहा है कि टाइगर इस घर में साल 2019 के अंत तक शिफ्ट हो सकते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com