Viral Hot Picture: ब्लू बिकनी में दिशा पटानी ने इंटरनेट पर लगाई आग

By: Priyanka Maheshwari Wed, 17 Oct 2018 4:15:56

Viral Hot Picture: ब्लू बिकनी में दिशा पटानी ने इंटरनेट पर लगाई आग

'एम. एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' और 'बागी 2' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी अभिनेत्री दिशा पटानी Disha Patani अपने हॉट लुक और फिटनेस की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसके अलावा वो फिटनेस टिप्स भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। साथ ही वो सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा एक्टिव रह कर अपनी हॉट, सेक्सी और बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती भी नजर आ जाती है। हाल ही में दिशा ने अपनी हॉट फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है फोटो में दिशा ने ब्लू कलर की बिकनी में नजर आ रही हैं। फोटो में उनका फिगर काफी सेक्सी लग रहा है। साथ ही फोटो में दिशा का पोज कमाल का है फोटो में वो किसी तरफ देख रही हैं। सोशल मीडिया पर दिशा की यह तस्वीर वायरल होती दिख रही है। 4 घंटो में इस फोटो को 8 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके है। इससे तो यही साबित होता है कि उनका यह हॉट लुक उनके फोल्लोवेर्स को काफी पसंद आ रहा है। इस फोटो के साथ दिशा ने कैप्शन लिखा है- 'Just wrapped... A great association coming up real soon with my most favourite brand... most excited.' फोटो को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो रहा है।

bollywood,disha patani,disha patani bikini photo,disha patani photo ,बॉलीवुड,दिशा पटानी

26 वर्षीया अभिनेत्री ने रविवार को बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक 2018 में भाग लिया, जहां वह काल्की के शादी संग्रह 'एथेना' की शोस्टॉपर बनीं। दिशा ने गाढ़े रंग का गुलाबी लहंगा पहना। वह इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'भारत' की तैयारी कर रही हैं, जिसमें वह अभिनेता सलमान खान के साथ नजर आएंगी।

bollywood,disha patani,disha patani bikini photo,disha patani photo ,बॉलीवुड,दिशा पटानी

बता दें क‍ि दिशा पाटनी की चर्चा अक्‍सर टाइगर श्रॉफ से उनके रिलेशनश‍िप को लेकर भी होती है। सलमान खान की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा क‍ि वह बेहतरीन सह-कलाकार हैं। उन्होंने मुझे शूटिंग में बहुत मदद की। वह मेहनती हैं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। वह पूरे समर्पण के साथ शूटिंग करते हैं और प्रत्येक शॉट में अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। मैं आज तक जितने भी लोगों से मिली हूं, वह उनमें से सर्वाधिक मददगार लोगों में से एक हैं। दिशा का कहना है कि वह अपने दोस्तों, प्रशंसकों की आभारी हैं जिन्होंने फिल्म उद्योग में उनका खुले दिल से स्वागत किया।

bollywood,disha patani,disha patani bikini photo,disha patani photo ,बॉलीवुड,दिशा पटानी

bollywood,disha patani,disha patani bikini photo,disha patani photo ,बॉलीवुड,दिशा पटानी

bollywood,disha patani,disha patani bikini photo,disha patani photo ,बॉलीवुड,दिशा पटानी

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com