‘किक-2’ : सलमान की दोहरी भूमिका से साजिद ने किया इंकार

By: Priyanka Maheshwari Sat, 24 Mar 2018 11:20:38

‘किक-2’ : सलमान की दोहरी भूमिका से साजिद ने किया इंकार

सलमान खान की आगामी फिल्म रेस-3 इस वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने जा रही है। अभी इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, लेकिन उससे पहले ही उनकी आने वाली दूसरी फिल्मों की बातें हो रही हैं। रेस 3 के बाद सलमान खान ‘दंबग 3‘, ‘भारत’ और ‘किक 2‘ की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे।

साजिद नाडियाडवाला की ‘किक-2’ आगामी वर्ष क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित होने की बात की जा रही है। हालांकि अभी तक इस फिल्म की पटकथा पर काम चल रहा है। पिछले दिनों ऐसी खबर आई थी कि इस फिल्म में सलमान डबल रोल निभाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं है।

हाल ही में डीएनए से बात करते हुए इस फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियाडवाला ने ऐसी किसी भी खबर को गलत बताया है। साजिद ने कहा कि, ‘यह सच नहीं है। मैं ज्यादा कुछ नहीं बता सकता हूं। मैं बस इतना कह पाऊंगा कि यह कुछ अलग होगा। ‘किक 2’ काफी बड़ी फिल्म है। सलमान के साथ जो भी काम करता है उसकी जिम्मेदारी होती है कि वह उनके फैंस की उम्मीदों पर खरा उतर सके।’

bollywood,Salman Khan,kick 2,sajid nadiadwala,kick 2 movie,kick 2 film,kick 2 salman double role,kick 2 songs,download kick 2 ,बॉलीवुड,सलमान खान,किक 2,साजिद नाडियाडवाला

साल 2014 में रिलीज हुई ‘किक’ के जरिए निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले साजिद इस फिल्म के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। साजिद इन दिनों इस फिल्म की पटकथा पर काम कर रहे है। जब साजिद से पूछा गया कि ‘किक’ के सीक्वल बनाने की खबर पर सलमान का रिएक्शन कैसा था तो उन्होंने हसते हुए कहा कि, ‘उनका रिएक्शन हमेशा बाद में आता है। वह फिल्म को करने के लिए हामी भर देते हैं और एक महीने के बाद वह फिल्म की पटकथा सुनते हैं। उसके दो महीने बाद वह उस पर रिएक्ट करेंगे।’

साजिद आगे कहते है कि, ‘सलमान जब भी सेट पर आते हैं तो वह को-राइटर बन जाते हैं। निर्देशक, निर्माता और उनके बीच की जो कैमेस्ट्री होती है वह बहुत काम आती है। हम हमेशा फिल्में बनाने की प्लानिंग करते है। मुझे इस फिल्म के स्क्रिप्ट को पूरा करने के लिए एक साल चाहिए।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com