क्या फिल्म जगत में इस इंसान के अलावा सबसें झूठ बोलतें है करण जौहर !!

By: Priyanka Maheshwari Wed, 22 Nov 2017 11:29:05

क्या फिल्म जगत में इस इंसान के अलावा सबसें झूठ बोलतें है करण जौहर !!

फिल्मकार करण जौहर का कहना है कि इस फिल्म जगत में केवल एक इंसान हैं, जिनसे वह झूठ नहीं बोलते हैं और वह हैं आदित्य चोपड़ा। करण ने कहा कि आदित्य उनका झूठ आसानी से पकड़ लेते हैं।

'सावन' के ऑडियो शो 'टेक-2 विद अनुपमा एंड राजीव' में शामिल हुए करण ने अपने करियर के बारे में कई बातें साझा की। उन्होंने अपने जीवन में आए उतार-चढ़ाव के बारे में भी कई चीजें साझा की।

करण ने कहा, "विचारों के आदान-प्रदान को लेकर आदित्य और मेरे बीच काफी गहरा संबंध है। हमें जब कोई फिल्म पसंद आती है, तो इसके बारे में हम मेसेज और फोन पर बात करते हैं और अगर नहीं आती है, तो चुप ही रहते हैं।"

निर्देशक करण ने कहा कि अगर आदित्य को उनकी कोई फिल्म पसंद आती है और वह फोन करते हैं, तो करण काफी उत्साहित हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि वह दोनों एक-दूसरे से झूठ नहीं बोल सकते हैं।

करण ने कहा, "आदित्य कभी मुझसे झूठ नहीं बोलते हैं और अगर मैं बोलता हूं, तो वह मेरा झूठ पकड़ लेते हैं। वह एकमात्र ऐसे इंसान हैं, जिनसे मैं झूठ नहीं बोल सकता।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com