खेतों में पसीना बहा रहे धर्मेंद्र, कभी गाय को खिलाया चारा तो कभी की खेती, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 June 2018 5:50:23

खेतों में पसीना बहा रहे धर्मेंद्र, कभी गाय को खिलाया चारा तो कभी की खेती, देखे वीडियो

बॉलीवुड के गरम-धरम 82 साल के हो चुके हैं, लेकिन उनमें आज भी वोही जोश और फुर्ती है जो पहले हुआ करती थी। धर्मेंद्र का जन्म पंजाब के लुधियाना के नसराली गांव में हुआ था और वे पिछले 58 साल से बॉलीवुड में सक्रिय हैं। धर्मेंद्र की पहली फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे (1960)' थी। वे आज तक फिल्मों में एक्टिव हैं, और 'यमला पहला दीवानाः फिर से' में सनी देओल और बॉबी देओल के साथ नजर आएंगे।


हाल ही में धर्मेन्द्र ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर कुछ तस्वीरें डाली हैं जिसमें वे खेती-बाड़ी करते नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र इन तस्वीरों और वीडियो में न सिर्फ खेतों में काम करते दिख रहे हैं, बल्कि वे अपनी प्यारी गायों को चारा खिलाते भी नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र इन वीडियो में कह रहे हैं, 'वर्क इज वरशिप।' यानी काम ही पूजा है। वैसे भी इस उम्र में इस तरह का जज्बा वाकई काबिलेतारीफ है।

धर्मेंद्र एक वीडियो में अपनी गायों के बारे में बता रहे हैं। वे उन्हें चारा खिलाते भी नजर आ रहे हैं। एक और वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है जिसमें वे अपने बाग के अल्फांसो आम के साथ हैं, और आम के बारे में बता रहे हैं। धर्मेंद्र कह रहे हैं, "ये अपने खेत के अपने फार्म के अल्फांसो। बड़े प्यार से बोए थे। अब बड़े प्यार से फल खा रहे हैं। अच्छा लगता है। आपको कैसा लग रहा है ये..."

A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com