पद्मावत रिलीज पर बोलीं दीपिका - हमारे लिए जश्न मनाने का समय आ गया है
By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Jan 2018 11:59:06
निर्देशक संजय लीला भंसाली की अति महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘पद्मावत’ प्रदर्शित हो गई। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 2 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। उनकी अन्तिम प्रदर्शित फिल्म संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी थी, जो 2015 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ‘पद्मावत’ में भी दीपिका पादुकोण की खूबसूरती और उनके अभिनय के चर्चे हो रहे हैं। फिल्म समीक्षकों ने उनकी अदाकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। संजय लीला भंसाली ने अपनी ओर दीपिका को बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया है।
वही जब दीपिका से दीपिका पादुकोण पूछा गया कि वह लगातार विरोध कर रहे लोगों को क्या संदेश या जवाब देना चाहेंगी, उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हर चीज का एक समय होता है और फिल्म खुद बोल रही है क्योंकि ज्यादातर ने हमारी फिल्म (स्क्रीनिंग और प्रेस शो के माध्यम से) को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया दी है।"
#Padmaavat has been through so much. To see it finally releasing & the reaction it is getting is extremely overwhelming. I am very excited for the release tomorrow. Big day for all of us. On behalf of entire crew we want to thank you for being so supportive: Deepika Padukone pic.twitter.com/HOq1HXBtxg
— ANI (@ANI) January 24, 2018
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम किसी को भी सबसे बेहतर जवाब अपने काम से दे सकते हैं। हम रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित और अभिभूत हैं" दीपिका ने बुधवार को एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2018 समारोह से इतर कहा, "मैं इस समय बहुत भावुक हूं। मैं कभी बॉक्स ऑफिस की कमाई को लेकर उत्साहित नहीं होती लेकिन इस बार हूं। मुझे लगता है फिल्म की कमाई धमाकेदार होगी।"
उन्होंने कहा, "'पद्मावत' की रिलीज हम सभी के लिए एक बड़ा दिन है।" उन्होंने कहा, "हमारी टीम की ओर से, मैं पूरी मीडिया को इस दौरान अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए जश्न मनाने और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अद्भुत प्रदर्शन करते देखने का समय है।"
200 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म का पूरा दारोमदार फिल्म के तीन मुख्य सितारों में शामिल दीपिका पादुकोण पर है। उन्होंने जिस अंदाज में पद्मावती के किरदार में जान डाली है वह तारीफे काबिल है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। यदि ऐसा होता है तो यह दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म होगी जो इस क्लब में शामिल होगी।