पद्मावत र‍िलीज पर बोलीं दीप‍िका - हमारे लिए जश्न मनाने का समय आ गया है

By: Priyanka Maheshwari Thu, 25 Jan 2018 11:59:06

पद्मावत र‍िलीज पर बोलीं दीप‍िका - हमारे लिए जश्न मनाने का समय आ गया है

निर्देशक संजय लीला भंसाली की अति महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘पद्मावत’ प्रदर्शित हो गई। इस फिल्म के साथ बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री दीपिका पादुकोण 2 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रही हैं। उनकी अन्तिम प्रदर्शित फिल्म संजय लीला भंसाली की बाजीराव मस्तानी थी, जो 2015 में प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 180 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। ‘पद्मावत’ में भी दीपिका पादुकोण की खूबसूरती और उनके अभिनय के चर्चे हो रहे हैं। फिल्म समीक्षकों ने उनकी अदाकारी की भूरि-भूरि प्रशंसा की है। संजय लीला भंसाली ने अपनी ओर दीपिका को बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया है।

वही जब दीपिका से दीपिका पादुकोण पूछा गया कि वह लगातार विरोध कर रहे लोगों को क्या संदेश या जवाब देना चाहेंगी, उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हर चीज का एक समय होता है और फिल्म खुद बोल रही है क्योंकि ज्यादातर ने हमारी फिल्म (स्क्रीनिंग और प्रेस शो के माध्यम से) को अभूतपूर्व प्रतिक्रिया दी है।"

bollywood,padmaavat,deepika padukone,padmavati,box office,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,पद्मावत,पद्मावती,पद्मावत बॉक्स ऑफिस,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,शाहिद कपूर,गोस्सिप्स,बॉलीवुड खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हम किसी को भी सबसे बेहतर जवाब अपने काम से दे सकते हैं। हम रिलीज को लेकर बहुत उत्साहित और अभिभूत हैं" दीपिका ने बुधवार को एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड 2018 समारोह से इतर कहा, "मैं इस समय बहुत भावुक हूं। मैं कभी बॉक्स ऑफिस की कमाई को लेकर उत्साहित नहीं होती लेकिन इस बार हूं। मुझे लगता है फिल्म की कमाई धमाकेदार होगी।"

उन्होंने कहा, "'पद्मावत' की रिलीज हम सभी के लिए एक बड़ा दिन है।" उन्होंने कहा, "हमारी टीम की ओर से, मैं पूरी मीडिया को इस दौरान अपना समर्थन देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए जश्न मनाने और फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अद्भुत प्रदर्शन करते देखने का समय है।"

bollywood,padmaavat,deepika padukone,padmavati,box office,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,पद्मावत,पद्मावती,पद्मावत बॉक्स ऑफिस,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,शाहिद कपूर,गोस्सिप्स,बॉलीवुड खबरें,एंटरटेनमेंट खबरें,मनोरंजन खबरें

200 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म का पूरा दारोमदार फिल्म के तीन मुख्य सितारों में शामिल दीपिका पादुकोण पर है। उन्होंने जिस अंदाज में पद्मावती के किरदार में जान डाली है वह तारीफे काबिल है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। यदि ऐसा होता है तो यह दीपिका पादुकोण की पहली फिल्म होगी जो इस क्लब में शामिल होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com