फिर दिखा दीपिका की गर्दन पर ‘आरके’ टैटू, हटवाने को तैयार नहीं

By: Geeta Thu, 13 Dec 2018 6:06:52

फिर दिखा दीपिका की गर्दन पर ‘आरके’ टैटू, हटवाने को तैयार नहीं

कभी रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की प्रेमिका और अब रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की पत्नी बन चुकी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार वे अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) की शादी में पहुँची जहाँ उनकी गर्दन पर मीडिया को दिखायी दिए ‘आरके’ के टैटू ने उन्हें एक बार फिर से सुर्खियों में ला दिया है।

ज्ञातव्य है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पति-पत्नी बन चुके हैं। नवंबर ने दोनों ने इटली में ग्रैंड शादी रचाई थी। शादी से लौटने के बाद जब दीपिका बेंगलुरू रिसेप्शन के लिए जा रही थीं तो मीडिया फोटोग्राफर्स की नजर उनकी गर्दन पर पड़ी जहाँ पर उन्होंने ‘आरके’ टैटू गुदवाया हुआ था, लेकिन उस वक्त वो गायब था।

bollywood,deepika padukone,ranveer singh,ranbir kapoor,rk tatoo,isha ambani,anand piramal,wedding ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,रणबीर कपूर,आरके टैटू,ईशा अंबानी

कहा जा रहा था कि दीपिका ने इसे कंसीलर से छिपाया है साथ ही यह अनुमान भी लगाया जा रहा था कि रणवीर सिंह से शादी के बाद उन्होंने इसे हमेशा के लिए हटवा लिया है। लेकिन यह अनुमान पूरी तरह निराधार साबित हुए जब मीडिया फोटोग्राफर्स को उनकी गर्दन पर यह टैटू ईशा अंबानी की शादी में आई दीपिका की गर्दन पर फिर से नजर आया।

bollywood,deepika padukone,ranveer singh,ranbir kapoor,rk tatoo,isha ambani,anand piramal,wedding ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,रणवीर सिंह,रणबीर कपूर,आरके टैटू,ईशा अंबानी

शादी में दीपिका रणवीर के साथ पहुंची थीं। उन्होंने बेहद खूबसूरत साड़ी पहन रखी थी और उनकी गर्दन पर टैटू नजर आ रहा था। पहले भी दीपिका पादुकोण करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ पर बता चुकी हैं कि उनका टैटू हटवाने का कोई इरादा नहीं है। उन्हें लगता है कि उस समय उन्होंने जो किया वह ठीक था और इस पर उन्हें आज भी अफसोस नहीं है। उन्होंने बताया था कि टैटू अभी भी है और इसे हटवाने का भी कोई प्लान नहीं है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com