इस एक्ट्रेस की एंट्री के बाद आमिर खान की 'मोगुल' से होगी सोनाक्षी की छुट्टी!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Oct 2018 2:31:44

इस एक्ट्रेस की एंट्री के बाद आमिर खान की 'मोगुल' से होगी सोनाक्षी की छुट्टी!

बॉलीवुड Bollywood में चले #MeToo मूवमेंट से कई सारे प्रोजेक्ट में बदलाव किया गया है। 'हाउसफुल 4' और गुलशन कुमार की बायोपिक फिल्म इन सभी में प्रमुख हैं। जहां 'हाउसफुल 4' से डायरेक्टर साजिद खान और फिल्म के एक्टर नाना पाटेकर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, वहीं गुलशन कुमार Gulshan Kumar की बायोपिक फिल्म ‘मोगुल’ से डायरेक्टर सुभाष कपूर Subhash Kapoor का पत्ता साफ हो चुका है। खबर थी कि सुभाष कपूर को बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद आमिर खान दोबारा एक बार फिर इस प्रोजेक्ट से जुड़ रहे है। वही अब खबर आ रही है कि मेकर्स दीपिका पादुकोण को मुख्य अदाकारा के तौर पर साइन करने की प्लानिंग कर रहे हैं, जिसके लिए खुद आमिर खान ने पैरवी की है।

bollywood,deepika padukone,aamir khan,sonakshi sinha,gulshan kumar,mogul ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,आमिर खान,सोनाक्षी सिन्हा,मोगुल

बॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार आमिर खान ने 'मोगुल' के निर्माताओं से दीपिका पादुकोण के नाम पर विचार करने को कहा है, उन्हें लगता है कि वो इस फिल्म के लिए एक दम फिट रहेंगी। इसके बाद अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा फिल्म 'मोगुल' से किनारा कर सकती हैं। असल में फिल्म 'मोगुल' में गुलशन कुमार की जिंदगी के कई सारे समय दिखाए जाएंगे। मेकर्स ऐसे ही एक समय के लिए सोनाक्षी को फिल्म में लेना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि 70 और 80 के दशक के जिस वक्त को फिल्म में दिखाना है, उसके लिए सोनाक्षी एक दम ठीक रहेंगी। सोनाक्षी ने भी मेकर्स को अपनी तरफ से हां कह दी थी लेकिन दीपिका का नाम सामने आने के बाद वो असमंजस में फंस गई हैं।

दरहसल, खबर है कि इस फिल्म में दीपिका का किरदार सोनाक्षी के किरदार से थोड़ा बड़ा है। जिस कारण सोनाक्षी को ऐसा लगता है कि वो फिल्म में सेकेंड लीड के रूप में दिखाई देंगी और दीपिका मुख्य अदाकारा नजर आएंगी। इसी वजह से वो 'मोगुल' को न कहने के लिए सोच रही हैं। हालांकि अभी इस खबर पर कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि सोनाक्षी को 'मोगुल' में अपना किरदार पसंद आया है, जिस कारण वो फैसला लेने में थोड़ा वक्त ले रही हैं।

bollywood,deepika padukone,aamir khan,sonakshi sinha,gulshan kumar,mogul ,बॉलीवुड,दीपिका पादुकोण,आमिर खान,सोनाक्षी सिन्हा,मोगुल

अक्षय कुमार को किया था साइन

भूषण कुमार ने अक्षय कुमार को फिल्म के लिए साइन किया था। फिल्म के पोस्टर के साथ घोषणा भी की गई थी। लेकिन अक्षय को अपनी फीस और फिल्म की कहानी से दिक्कत थी और ये बात वो भूषण को बता चुके थे। लेकिन भूषण इसे इग्नोर कर रहे थे। इसलिए साइन करने के बाद भी अक्षय ने फिल्म छोड़ दी। अक्षय फीस के पैसे भी लौटा चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com