OMG!! मीडिया के सामने दीपक ने खोल दी राखी सावंत की साड़ी, कहा दोनों लाइव सुहागरात मनाएंगे

By: Priyanka Maheshwari Mon, 03 Dec 2018 08:48:05

OMG!! मीडिया के सामने दीपक ने खोल दी राखी सावंत की साड़ी, कहा दोनों लाइव सुहागरात मनाएंगे

दीपिका-रणवीर और प्रियंका-निक के बाद राखी सावंत (Rakhi Sawant) को भी शादी करने का बुखार चढ़ चुका है। उन्होंने अपने लिए लड़का भी पसंद कर लिया है जिसका नाम दीपक कलाल (Deepak Kalal) है। उन्होंने अपनी शादी का कार्ड सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। राखी लॉस एंजेल्स में 31 दिसंबर को शादी करेंगी (Rakhi Sawant Marriage)। दीपक कलाल (Deepak Kalal) यूट्यूब सेलेब्रिटी हैं । दीपक के कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर काफी पॉपुलर होते हैं। इन दिनों दीपक को 'इंडियाज गॉट टैलेंट' में कॉमेडी करते देखा जा रहा है। शादी की डेट सामने आने के बाद से राखी और दीपक अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई सारे वीडियो शेयर कर चुके हैं। हाल ही में दीपक और राखी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी शादी की एक-एक डीटेल फैंस को दी। इस कॉन्फ्रेंस में राखी और दीपक ने खूब ड्रामा किया।

bollywood,deepak kalal,rakhi sawant,rakhi sawant marriage ,बॉलीवुड,दीपक कलाल,राखी सावंत,राखी सावंत शादी

राखी अपने होने वाले पति के सामने गाली देती नजर आईं। राखी ने कहा- "मैंने सुना है कि दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में 1 करोड़ का लहंगा पहना था, इस लिहाज से मेरी शादी में 8 करोड़ का लहंगा होना चाहिए।' राखी ने कहा 'शादी के बाद मैं और दीपक कलाल भाई-बहन बनकर रहेंगे। शादी के रिसेप्शन में मैंने शाहरुख, सलमान, करीना और दीपिका को इनवाइट किया है ।' वहीं दीपक ने कहा, 'हमारी शादी का बजट ज्यादा नहीं, सिर्फ 70 करोड़ है। इस पर राखी ने उन्हें टोका कि उन्होंने उनसे 85 करोड़ की बात कही थी, 15 करोड़ कहां गए। दीपक ने कहा कि कुछ पैसा कपड़ों में खर्च में हो गया।' इस बीच दीपक ने राखी सावंत की पूरे मीडिया के सामने साड़ी खोल दी।

bollywood,deepak kalal,rakhi sawant,rakhi sawant marriage ,बॉलीवुड,दीपक कलाल,राखी सावंत,राखी सावंत शादी

वहीं, राखी सावंत अपने होने वाले पति को मंगलसूत्र को पहनाती दिखीं। इस दौरान राखी सावंत ने बताया है कि ये साड़ी उनको एमसी डोनाल्ड ट्रंप (McDonalds Trump) की ओर से गिफ्ट मिली है। राखी सावंत ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे दोनों लाइव सुहागरात मनाएंगे। इसके लिए राखी उन्हें शुक्रिया भी अदा कर चुकी हैं। दीपक और राखी के ये अजीबो-गरीब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं । प्रेस कॉन्फेंस में दीपक ने कहा- 'हम जल्द ही एक डॉल बनाने वाले हैं सिलिकॉन डॉल...उस डॉल का नाम होगा राखी सावंत...राखी सावंत डॉल एक ऐसी डॉल होगी जो युवा लड़कों के लिए कारगर होगी।' 'इसके बाद कभी समाज में कभी बलात्कार नहीं होगा....इससे समाज में हो रहे बुरे कामों पर रोक लगेगी। ये बलिदान मेरी राखी करेगी।' इस पर राखी ने कहा- 'हे प्रभु मैं तो पति ढूढ़ रही थी आपने ये क्या भेज दिया... तुम मेरी डॉल बनाकर समाज से बलात्कार करवाओगे। तुम्हें शर्म नहीं आती है कैसे होने वाले पति हो तुम।' अब दोनों की शादी में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com