इस मामले में दीपिका पादुकोण को टक्कर दे रही है एक नन्ही सी बच्ची #VIDEO

By: Priyanka Maheshwari Mon, 29 Jan 2018 11:53:43

इस मामले में दीपिका पादुकोण को टक्कर दे रही है एक नन्ही सी बच्ची #VIDEO

भले ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' को रिलीज से पहले भारी विरोध झेलने पड़े हों। लेकिन जैसे ही यह फिल्म सिनेमाघरों में उतरीं, वैसे ही दर्शक अपने फेवरेट स्टार्स दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर को देखने नजदीकी थिएटर्स पहुंच गए। और देखते ही देखते फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए। ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार, 'पद्मावत' ने अपने पहले वीकएंड पर 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेते हुए 115 करोड़ का शानदार कलेक्शन कर डाला है।

हालांकि, जिस तरह यह फिल्म दर्शकों के बीच अपनी जगह बना रही है उसी तरह फिल्म का एक गाना 'घूमर' भी दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है और लोगों के बीच यह गाना काफी लोकप्रिय हो रहा है।

फिल्म में इस गाने पर दीपिका पादुकोण ने काफी अच्छा डांस किया है जिसे कई लोगों ने सराहा है और उनके बाद उनके कई फैन्स इस गाने पर डांस कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर अपने परफॉर्मेंस की वीडियो शेयर कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से इस तरह के वीडियोज सामने आ रहे हैं और काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक नन्ही सी बच्ची का डांस वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में वह बच्ची साड़ी में नजर आ रही है और काफी मस्ती के साथ दीपिका के गाने 'घूमर' पर डांस कर रही है। इतना ही नहीं दीपिका ने भी इस वीडियो को रिट्वीट किया और कहा, यह शानदार है और इससे प्यारा तोहफा मैं सोच भी नहीं सकती। तुम्हारा शुक्रिया प्यारी बच्ची।

इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पहले से ही पूरी तरह से आशान्वित था। उसे विश्वास था कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। इस फिल्म को चार राज्यों में प्रदर्शित नहीं होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com