चेक बाउंस मामला: राजपाल यादव का भड़का गुस्सा, कहा- साजिश के तहत फंसाया गया

By: Priyanka Maheshwari Sat, 28 Apr 2018 12:53:21

चेक बाउंस मामला: राजपाल यादव का भड़का गुस्सा, कहा- साजिश के तहत फंसाया गया

बॉलीवुड फिल्मों के जरिए सबको हंसाने वाले राजपाल यादव शाहजहांपुर में बेहद गुस्से में नजर आए। यहां राजपाल यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 5 करोड़ कर्ज के मामले में दोषी पाए जाने के बाद अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि वह निर्दोष है और उन्हें सपा के पूर्व सांसद और एक उद्योगपति ने साजिश के तहत फंसाया है। राजपाल ने कहा कि वह फैसले को सेशन कोर्ट में चैलेंज करेंगे

शाहजहांपुर के आर्य महिला डिग्री कॉलेज में आयोजित इस प्रेस कंफ्रेंस के दौरान राजपाल यादव ने कहा कि चेक बाउंस मामलें में आए कोर्ट के फैसले का वो सम्मान जरूर करते हैं, लेकिन इस दौरान राजपाल यादव को गुस्से में तिलमिलाते हुए देखा गया, राजपाल यादव ने पूर्व सपा सांसद और एक उद्यमी पर आरोप लगते हुए कहा कि उनलोगें उनके खिलाफ साजिश रच कर उन्हें फंसाया है।

बता दें कि राजपाल यादव को शाहजहांपुर के उद्योगपति के पांच करोड़ का कर्ज वापस ना लौटाने के लिए दोषी पाया गया है। 2012 में आई राजपाल की यादव की फिल्म ‘अता पता लापता’ की हिस्सेदारी में शाहजहांपुर के उद्योगपति माधौगोपाल अग्रवाल और पूर्व सपा सांसद मिथलेश कुमार ने 5 करोड़ रुपये लगाए थे। राजपाल यादव ने आरोप लगाया कि दोनों ने एक मीटिंग के दौरान धोखे से एक एग्रीमेन्ट पर साइन करवा लिए थे। कोर्ट ने इस मामले में राजपाल यादव को 5 साल की सजा और 1 करोड़ 60 लाख का जुर्माना लगाया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com