सलमान के अलावा ये बॉलीवुड सितारे भी है कुंवारे

By: Ankur Tue, 26 June 2018 2:17:22

सलमान के अलावा ये बॉलीवुड सितारे भी है कुंवारे

बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री हैं जहाँ आपस में नोंक-झोंक और प्यार का रिश्ता हैं। इस बॉलीवुड में ऐसी कई जोडियाँ हैं जिन्होंने अपना जीवनसाथी इसी इंडस्ट्री से चुना हैं और ऐसे भी कई नाम हैं जो अभी तक अकेले हैं और उन्होंने शादी नहीं की हैं। और जब बात बॉलीवुड में कुंवारों की हो रही है तो सबसे ऊपर नाम सलमान खान का आता हैं। लेकिन सलमान के आगे लोग बॉलीवुड के ओर कुंवारों को भूल जाते हैं जो आज हम आपको याद करवाने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं उन बॉलीवुड सितारों के नाम जो अभी तक है कुंवारे।

bollywood celebrities,single bollywood celebrities,unmarried bollywood celebrities ,अक्षय खन्ना, नगमा, करण जौहर, तब्बू, साजिद खान, सुष्मिता सेन

* अक्षय खन्ना

एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना ने भी अभी तक अपना घर नहीं बसाया है। उनकी उम्र 45 साल है। अक्षय आज फिल्मों में निगेटिव और सपोर्टिंग रोल में ही नजर आते हैं।

bollywood celebrities,single bollywood celebrities,unmarried bollywood celebrities ,अक्षय खन्ना, नगमा, करण जौहर, तब्बू, साजिद खान, सुष्मिता सेन

* नगमा

1990 में फिल्म बागी से बॉलीवुड में एंट्री करने वालीं एक्ट्रेस नगमा ने अभी तक शादी नहीं की है। उनकी उम्र 43 साल है और वह बॉलीवुड के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़, बंगाली, भोजपुरी और पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

bollywood celebrities,single bollywood celebrities,unmarried bollywood celebrities ,अक्षय खन्ना, नगमा, करण जौहर, तब्बू, साजिद खान, सुष्मिता सेन

* करण जौहर

45 वर्षीय दिग्गज फिल्म मेकर करण जौहर भी अभी सिंगल ही जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन उन्हें एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना पसंद थी और उन्होंने ट्विकल को ऑफर भी किया था। लेकिन ट्विंकल ने करण के इस पर्पोजल को ठुकरा दिया। बता दें कि करण आज टॉप के फिल्म मेकर हैं और बॉलीवुड में डायरेक्टर की रेस में सबसे टॉप चल रहे हैं।

bollywood celebrities,single bollywood celebrities,unmarried bollywood celebrities ,अक्षय खन्ना, नगमा, करण जौहर, तब्बू, साजिद खान, सुष्मिता सेन

* तब्बू

फिल्म विजयपथ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं एक्ट्रेस तब्बू की उम्र 45 साल है और अभी तक शादी का कोई प्लान नहीं है। बता दें कि फिल्मी दुनिया में यह अब तक 20 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं। खास बात यह है कि इनकी पहली फिल्म विजयपथ (1994) में उनके साथ अजय देवगन थे और कुछ समय पहले आई फिल्म गोलमाल अगेन में भी अजय के साथ नजर आई हैं।

bollywood celebrities,single bollywood celebrities,unmarried bollywood celebrities ,अक्षय खन्ना, नगमा, करण जौहर, तब्बू, साजिद खान, सुष्मिता सेन

* साजिद खान

46 साल के हो रहे फिल्म मेकर साजिद खान भी कुंवारे घूम रहे हैं। साजिद खान ने फिल्म हाउसफुल की तीनों सीरिज डायरेक्ट की है। उन्होंने ही फिल्म हिम्मतवाला डायरेक्ट की थी जो कि बहुत बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई थी।

bollywood celebrities,single bollywood celebrities,unmarried bollywood celebrities ,अक्षय खन्ना, नगमा, करण जौहर, तब्बू, साजिद खान, सुष्मिता सेन

* सुष्मिता सेन

मिस यूनीवर्स सुष्मिता सेन की खूबसूरती का हर कोई दिवाना है। लेकिन सुष्मिता ने भी अभी तक शादी नहीं की है। उन्हें कई हिट फिल्मों में देखा गया है जिनमें बीवी नंबर वन, मैं हू ना, क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता जैसी फिल्मे शामिल हैं। बता दें कि 41 वर्षीय सुष्मिता का नाम पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम के साथ भी जुड़ा था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com