अमिताभ बच्चन और जॉन अब्राहम समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने नम आँखों से दी अटल जी को श्रद्धांजलि...
By: Priyanka Maheshwari Fri, 17 Aug 2018 2:07:18
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर निधन हो गया। वह बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जाना राजनीति के एक युग के अंत के समान है। शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार किया जाना हे। जन-जन में लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से न केवल आम लोग बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स भी दु:खी है। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर नई पीढ़ी के अभिनेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी को अपने-अपने ढंग से याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।
अमिताभ बच्चन ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए लिखा- ‘अटल बिहारी वाजपेयी (1924 – 2018 ) भावपूर्ण श्रधांजलि ; एक महान नेता , प्रख्यात कवि , अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता , मिलनसार व्यक्तित्व। बाबूजी के प्रशंसक, और बाबूजी उनके …’
T 2902 - Atal Bihari Vajpai (1924 - 2018 ) भावपूर्ण श्रधांजलि ; एक महान नेता , प्रख्यात कवि , अद्भुत वक्ता व प्रवक्ता , मिलनसार व्यक्तित्व ।
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) August 16, 2018
बाबूजी के प्रशंसक , और बाबूजी उनके ..
An admirer of my Father's works and vice versa ; gentle nature, strong fiery in his speeches pic.twitter.com/KtH9HEABkd
जॉन अब्राहम ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए लिखा- ‘मेरे लिए वह भारत के महान नेता थे, जिन्हें हर कोई प्यार और सम्मान करता था। उन्हें याद किया जाता रहेगा।’
For me he was one of India’s greatest leaders loved and respected by all. He will be missed. RIP #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/yRnDfCalIT
— John Abraham (@TheJohnAbraham) August 16, 2018
प्रियंका चोपड़ा ने लिखा- ‘पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के विजनरी आइडिया और भारत के लिए उनका योगदान वास्तव में असाधारण है। देश आपको हमेशा याद रखेगा। मेरी संवदनाएं और प्रार्थना परिवार के साथ हैं।’
Former Prime Minister Shri #AtalBihariVajpayee's visionary ideas and contributions for India were truly remarkable. The nation will always remember... #RIP
— PRIYANKA (@priyankachopra) August 16, 2018
My thoughts and condolences to the family.
ऋतिक रोशन ने अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए लिखा- ‘अपनी जिंदगी में मैं कुछेक दफा अटलजी से मिला। हर वक्त खास था। मैं उन्हें एक दयालु हृदय शख्सियत के रूप में याद करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’
Met Atalji a few times in my life. Each time was special. I remember him as an extremely kind hearted man. May his soul rest in peace. #RIPAtalBihariVaajpayee pic.twitter.com/fRXs6Pgn6W
— Hrithik Roshan (@iHrithik) August 16, 2018
फिल्म अभिनेत्री नेहा शर्मा ने लिखा- ‘सम्मानित श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी हम आपको हमेशा शानदार प्रधानमंत्रियों में से एक के रूप में याद रखेंगे।’
Respected Shri #AtalBihariVajpayee ji we will remember you as one of its finest Prime Ministers of all times.#RIP
— Neha Sharma (@Officialneha) August 17, 2018
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और बीजेपी सांसद परेश रावल ने प्रधानमंत्री को याद करते हुए लिखा- ‘उनका राजनीति में को शत्रु नहीं था क्योंकि वह इस बात पर यकीन रखते थे कि कोई दुश्मन नहीं होता बल्कि विपक्ष होता है।’
He had no enemy in politics because he believed that in politics there are no enemies...only opposition! RIP- Atal ji . Aum Shanti.
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) August 16, 2018
अनुपम खेर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी ही एक कविता गुनगुना कर श्रद्धांजलि दी है। अनुपम ने एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘शुक्रिया अटल बिहारी वाजपेयी जी आपकी जिंदगी और आपके सिखाए हुए पाठों के लिए।’
सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा- ‘आज कितना दु:खद दिन है। हमने एक ऐसी शख्सियत को खो दिया जो हमारे परिवार और देश के लिए बहुत मायने रखता था। रेस्ट इन पीस अटल जी…आपके विचार जिंदा रहेंगे।’
अटल बिहारी वाजपेयी न सिर्फ राजनीति से जुड़े व्यक्ति थे बल्कि उनका साहित्य, कविताओं और फिल्मों से भी गहरा नाता था। क्या आपको पता है कि अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी के बहुत बड़े फैन हैं। हेमा मालिनी के एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलास किया था कि वाजपेयी उनके बहुत बड़े प्रशंसक थे।
भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने पिछले साल मथुरा में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा ये राज खोला था। हेमा मालिनी ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी एक फिल्म इतनी ज्यादा पसंद आयी कि उन्होंने 25 बार देखी थी। यह फिल्म 1972 में आई सीता और गीता थी।
Thank you #AtalBihariVaajpayeeJi for your LIFE and your LESSONS.🙏🇮🇳#TallestLeaderOfIndia pic.twitter.com/Rk2S6QSqVC
— Anupam Kher (@AnupamPKher) August 16, 2018
A sad day today. We lost someone who meant a lot to our family and to this country. Rest in peace #Atalji. Your values will live on. 🙏🏼
— Sonakshi HAPPY Sinha (@sonakshisinha) August 16, 2018