आमिर खान की फिल्म के बाद इस न्यूड योगा टीचर को मिली एक और बॉलीवुड फिल्म

By: Priyanka Maheshwari Tue, 20 Feb 2018 12:03:02

आमिर खान की फिल्म के बाद इस न्यूड योगा टीचर को मिली एक और बॉलीवुड फिल्म

पूर्व 'बिग बॉस' प्रतियोगी और न्यूड योग तकनीक के लिए फेमस विवेक मिश्रा कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' में एक सिपहसालार की भूमिका में नजर आएंगे। विवेक ने कहा, "मैं इस फिल्म में अभिनय करने को लेकर बहुत खुश हूं। फिल्म खुद पीढ़ियों को शिक्षित करने में मदद करेगी। यह राष्ट्र प्रेम का मतलब समझाएगी। झांसी की रानी एक प्रेरणादायी महिला थीं।"

उन्होंने कहा, "मुझे ऐसी फिल्मों का हिस्सा बनने में मजा आता है। इससे पहले मैं आमिर खान की 'मंगल पांडे : द राइजिंग' का हिस्सा था।" मणिकर्णिका आगामी फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा, "मैं सिपहसालार की भूमिका में हूं। मेरा किरदार अंकिता लोखंडे द्वारा अभिनीत किरदार झलकारी बाई के करीब है।" कंगना रनौत की तारीफ करतें हुए विवेक का कहना है कि उनकों देख कर कल्पना कर सकते हैं कि लक्ष्मी बाई कैसी थीं। वह बहुत प्यारी, खूबसूरत और अद्भुत प्रतिभा की धनी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com