पद्मावत: पेट्रोल लेकर 330 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा युवक, फिल्म रिलीज़ से पहले करणी सेना बेकाबू
By: Priyanka Maheshwari Mon, 22 Jan 2018 1:27:57
फिल्म पद्मावत को लेकर देश का राजपूत समाज काफी दिनों से विरोध कर रहा है। उनका कहना है कि फिल्म पद्मावत में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म में ऐतिहासिक चरित्र रानी पद्मावती का गलत चित्रण किया है। हालांकि फिल्म निर्माताओं का दावा है कि उन्होंने फिल्म पद्मावत में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया है, जिससे राजपूत समाज के मान सम्मान को ठेस पहुंचे। वही जैसें जैसे इस फिल्म की रिलीज़ डेट नजदीक आ रही है, करणी सेना वैसे-वैसे बेकाबू होती जा रही है। कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए करणी सेना और दूसरे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता हिंसा पर उतर आए हैं। यूपी, हरियाणा समेत कई इलाकों में हिंसा की खबरें आ रही हैं। वहीं, राजस्थान के भीलवाड़ा में युवक फिल्म के विरोध में टावर के ऊपर चढ़ गया है।
पेट्रोल लेकर टावर में चढ़ा युवक
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में सोमवार सुबह से एक युवक फिल्म पद्मावत पर बैन की मांग पर 330 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़ा हुआ है। यह युवक अपने साथ एक पेट्रोल की बोतल भी टॉवर लिए हुए हैं और 'पद्मावत' पर पूरे देश में प्रतिबंध नहीं लगाने पर आत्मदाह की धमकी दे रहा है। युवक के टॉवर पर चढ़ने की खबर सुनकर मौके पर लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।
भीलवाड़ा जिला प्रशासन और पुलिस अफसर मौके पर समझाइश के लिए पहुंचे हैं लेकिन फिलहाल युवक अपनी मांग पर अड़ा हुआ है। यह टॉवर बीएसएनएल के दफ्तर में ही मौजूद है और अब स्थानीय प्रशासन युवक से समझाइश करने में जुटा है।
A youth has climbed a 350 feet tall mobile tower with a bottle of petrol in Bhilwara; the protester is saying 'will come down only when #Padmaavat is banned in the country' #Rajasthan pic.twitter.com/h65ctfbWq1
— ANI (@ANI) January 22, 2018
लाइव आत्महत्या
सोशल मीडिया पर एक शख्स की फिल्म के विरोध में वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे वह ये कहता नजर आ रहा है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वह लाइव आत्महत्या कर लेगा।
बता दें कि ये अजीबोगरीब धमकी देने वाले शख्स का नाम उपदेश राणा है और उसके फेसबुक अकाउंट की डिटेल से पता चलता है कि वे यूपी के मेरठ का रहने वाला है। लेकिन फिलहाल वे मुंबई में ही रह रहा है। इस शख्स ने अपने फेसबुक इंट्रो में लिखा हुआ है- 'जेहादी मानसिकता वालों का बाप।' शख्स ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है- ‘अगर हरसंभव कोशिश के बाद भी पद्मावत मूवी नहीं रुकी तो मां पद्मावती की सौगंध, रिलीज डेट के दिन ही फेसबुक लाइव पर आत्मदाह कर लूंगा।’
इतना ही नहीं धमकी देने वाले इस शख्स ने लाइव वीडियो में पद्मावत की रिलीजिंग पर रोक लगाने की मांग की है। शख्स का ये पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। यहां तक कि कुछ ही घंटों में इस विडियो को हजारों यूजर्स देख चुके है।
कुरुक्षेत्र के मॉल में तोड़फोड़, गुजरात में बस में लगाई आग
कुरुक्षेत्र (हरियाणा) के केसल मॉल में अज्ञात लोगों ने फायरिंग और तोड़फोड़ की। रिपोर्ट्स के मुताबिक उपद्रवी बाइक पर सवार थे। ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। गुजरात के मेहसाण में करणी सेना के सदस्यों द्वारा बस को जला देने का मामला भी सामने आया है।
इच्छा मृत्यु की मांग
फिल्म पद्मावत रिलीज को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी झंडी मिलने के बाद भी राजपूत समाज का विरोध जारी है। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रविवार को राजपूत महिलाओं ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म पर बैन नहीं लगाने नहीं लगाने पर इच्छा मृत्यु की मांगी है। राजपूत महिलाओं ने सिनेमाघरों में कर्मचारियों को राखी बांधी और फिल्म फिल्म को प्रदर्शित नहीं करने का संकल्प भी लिया।
चित्तौड़गढ़ के जौहर स्थल से राजपूत महिलाओं ने स्वाभिमान रैली निकाली जो जौहर भवन तक पहुंची। इस रैली के दौरान राजपूत महिलाओं ने रानी पद्मावती के सम्मान में नारे लगाए और और संजय लीला भंसाली का विरोध किया। रैली में शामिल महिलाएं जौहर भवन से चंद्रलोक सिनेमा घर पहुंचीं. वहां पर इस फिल्म को नहीं दिखाने का संकल्प दिलाया।
A mall in #Haryana's Kurukshetra vandalised by 20-22 miscreants allegedly in protest against #Padmaavat; eye-witnesses alleged a group of people opened fire & attacked the place with hammers & swords (21.01.18) pic.twitter.com/qN1Dh1As6n
— ANI (@ANI) January 22, 2018