‘जीरो’: प्रदर्शन ने कुछ घंटे पूर्व शाहरुख ने किया एक और पोस्टर जारी

By: Geeta Wed, 19 Dec 2018 5:57:10

‘जीरो’: प्रदर्शन ने कुछ घंटे पूर्व शाहरुख ने किया एक और पोस्टर जारी

पिछले डेढ माह से लगातार अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे शाहरुख खान ने ‘जीरो’ के अन्तिम किरदार से दर्शकों को रू-ब-रू करवाया है। जिस अन्तिम किरदार से उन्होंने अपने प्रशंसकों को परिचित कराया है वो एक चिम्पैंजी है। आज दोपहर 12बजे के बाद शाहरुख ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस किरदार से मिलवाया है। उनके द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में शाहरुख खान एक चिम्पैंजी के साथ बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने जीरो के नए किरदार से रूबरू कराया है। सोशल मीडिया पर ये नया पोस्टर शेयर करते हुए किंग खान ने लिखा- आफिया, बबीत. गुड्डू, अशोक! ये पहले ही कम थे जो ये एक और आ गया! पर क्यूट तो है ये। अभी अपनी टिकटें बुक कराये।

इस पोस्टर में शाहरुख खान चिम्पैंजी के किसी दीवार पर बैठे नजर आ रहे हैं, जो अपने दायें हाथ को आकाश की तरफ उठाते हुए उससे कुछ बातें करते दिखायी दे रहे हैं। पोस्टर में चिम्पैंजी को लाल रंग की टीशर्ट और नीचे बरमूडा पहने हुए दिखाया गया है। शाहरुख के नीले रंग की जींस और टीशर्ट पहनने के साथ गले में लाल रंग का अंगोछा लटका रखा है।

bollywood,zero,zero shah rukh khan,Shah Rukh Khan,zero poster,zero new poster,katrina kaif,anushka sharma ,बॉलीवुड,जीरो,शाहरुख़ खान,जीरो पोस्टर,कैटरिना कैफ,अनुष्का शर्मा

इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज करने को नहीं मिलेगा अपितु इसे बॉलीवुड के नायक, निर्माता निर्देशक, गीतकार, संगीतकार फरहान अख्तर निर्मित फिल्म ‘केजीएफ (KGF)’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। दक्षिण के सुपर सितारे यश के साथ पहली बार कन्नड फिल्म बनाने वाले फरहान अख्तर इस फिल्म के कथानक से इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने इसे न सिर्फ कन्नड में अपितु इसे तमिल, तेलुगु और हिन्दी में भी एक साथ बनाया है। यह फिल्म भी 21 दिसम्बर को समस्त भारत में शाहरुख खान की फिल्म के बराबर स्क्रीन्स पर प्रदर्शित होने जा रही है।

फरहान अख्तर की इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त वाहवाही मिल चुकी है। तमिल और तेलुुगु के साथ-साथ इस फिल्म को हिन्दी भाषी क्षेत्रों के वितरकों ने भी हाथों-हाथ लिया है। वितरकों को उम्मीद है कि यह फिल्म पहले दिन न सिर्फ शाहरुख खान की फिल्म की ओपनिंग को प्रभावित करेगी अपितु पूरे सप्ताह यह दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com