Womens Day Special ये बॉलीवुड ब्यूटीज़ करेंगी आप को फिट रहने के लिए प्रेरित

By: Wed, 07 Mar 2018 11:07:12

Womens Day Special ये बॉलीवुड ब्यूटीज़ करेंगी आप को फिट रहने के लिए प्रेरित

बॉलीवुड में अपने हुस्न की वजह से जाने जानी वाली कई प्रसिद्ध अभिनेत्रीयां हैं जो पर्दे पर रहकर हिट और फिट रही है। इसके बाद पर्दे से दूर चले जाने के बाद भी अपनी फिगर को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती। बॉलीवुड में अगर देखा जाये तो अभिनेता हो या अभिनेत्री वह अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं। कोई अभिनेता अपनी मजबूत बॉडी के नाम पर अपनी इमेज बना रहा है, तो अभिनेत्रियां अपनी स्लिम बॉडी से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। तो आइये जानते है कुछ खूबसूरत और सुपर फिट अभिनेत्रियों के फिटनेस सीक्रेट।

बिपाशा बसु ( Bipasha Basu )

Shilpa Shetty,deepika padukone,bipasha basu,womens day special,bollywood beauties who will inspire you to be fit,bollywood beauties,fitness tips,katrina kaif,suhmita sen,jacqueline fernandez,8 march,international womens day,women day

बिपाशा बसु अब तक अपनी फिटनेस सीक्रेट के तीन वीडियो लॉच कर चुकी है, पर क्या आप भी जानना चाहेगें कि इनके इतने सुंदर सुड़ौल फिगर का राज क्या है।बिपाशा बासु हर तरह का खाना पसंद करती हैं। बिपाशा हैवी कहना खाने के बाद पैदल चलना पसन्द करती है। नियमित रूप से यह अभिनेत्री एक्सरसाइज पर भी विशेष ध्यान देती हैं।

शिल्पा शेठ्ठी ( Shilpa Shetty )

Shilpa Shetty,deepika padukone,bipasha basu,womens day special,bollywood beauties who will inspire you to be fit,bollywood beauties,fitness tips,katrina kaif,suhmita sen,jacqueline fernandez,8 march,international womens day,women day

शिल्पा ऐसी शख्सियत हैं जो 40 की उम्र पार करने के बाद भी आज भी ख़ूबसूरत हीरोइनों को मात दे देती हैं। शिल्पा का यंग लुक और सेक्सी फिगर आज भी बॉलीवुड के न्यू कमर्स को कॉम्पटीशन देता है। शिल्पा अपने आप को फिट और टेंशन फ्री रखने के लिए योगा करने के साथ पोषण से भरपूर खाना खाती हैं।

दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone )

Shilpa Shetty,deepika padukone,bipasha basu,womens day special,bollywood beauties who will inspire you to be fit,bollywood beauties,fitness tips,katrina kaif,suhmita sen,jacqueline fernandez,8 march,international womens day,women day

दीपिका रोजाना सुबह 6 बजे उठती हैं और योगासन करती हैं साथ ही स्ट्रेचिंग करती हैं और वॉक करती है. कुल डेढ़ घंटा दीपिका पादुकोण वर्कआउट करती है। जिससे वो फिट एंड फिने नज़र आती है। स्टेमिना, स्ट्रेंथ और स्टेबिलिटी बढ़ाने के लिए दीपिका पादुकोण पिलाटे, पुलअप्स और पुशअप्सक करती हैं। दीपिका का फिटनेस मंत्र है कि वर्कआउट सिर्फ सि्लम या स्किनी रहने के लिए नहीं बल्कि हेल्दी रहने के लिए करना चाहिए।

जैकलीन ( Jacqueline Fernandez )

Shilpa Shetty,deepika padukone,bipasha basu,womens day special,bollywood beauties who will inspire you to be fit,bollywood beauties,fitness tips,katrina kaif,suhmita sen,jacqueline fernandez,8 march,international womens day,women day

जैकलीन शरीर को फिट रखने के लिये सिर्फ योग ही नहीं करती इसके साथ वह हेल्दी डाइट का सेवन भी करती है। यह योगा के साथ संतुलित आहार का सेवन करती हैं और सप्ताह में पांच दिन योगा के लिये समय निकालती हैं। उनकी सुंदरता का राज है स्वस्थ आहार, उचित निखार है। 

कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif )

Shilpa Shetty,deepika padukone,bipasha basu,womens day special,bollywood beauties who will inspire you to be fit,bollywood beauties,fitness tips,katrina kaif,suhmita sen,jacqueline fernandez,8 march,international womens day,women day

इस अभिनत्री की सुंदरता का राज़ नियमित रूप से किया गया व्यायाम और संतुलित आहार का सेवन करना है जिसमें वो किसी भी प्रकार का परहेज नहीं करती हैं। वर्कआउट के साथ कैटरीना जिम और वेट संबंधी ट्रेनिंग भी लेती हैं। जिससे उनका शरीर आज भी फिट बना हुआ है।

सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen )

Shilpa Shetty,deepika padukone,bipasha basu,womens day special,bollywood beauties who will inspire you to be fit,bollywood beauties,fitness tips,katrina kaif,suhmita sen,jacqueline fernandez,8 march,international womens day,women day

सुष्मिता सेन अपने ग्लैमरस लुक को लेकर अक्‍सर चर्चा में रहती हैं। इन दिनों वह अपनी फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्‍यान आ‍कर्षित कर रही हैं। सही मायने में तो 40 की उम्र में भी उनका फिगर किसी नई एक्‍ट्रेस से कम नही है। वह खाने की सही डाइट लेती है इसी के साथ कई प्रकार के योग करती है। जिससे वह फिट एंड फाइन के साथ खूबसूरत और जवां नज़र आती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com