फिल्म 'बागी 2' का नया गाना रिलीज, टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी का जबरदस्त डांस होली पर मचायेगा धूम
By: Priyanka Maheshwari Thu, 01 Mar 2018 7:10:17
टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की फिल्म बागी 2 का फर्स्ट सॉन्ग रिलीज हो गया है। फिल्म में ये नया सॉग सुपरहिट चार्टबस्टर गीत 'मुंडिया तो बच के' का रिमेक है। टाइगर श्रॉफ ने ट्वीट कर गाने के रिलीज होने की जानकारी दी है। बॉलीवुड अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा- 'ये रहा ‘बागी2’ से 'मुंडिया तो बच के', मुझे आशा है आप लोगों को यह गाना पसंद आएगा... ' इस गाने में दर्शकों को दिशा और टाइगर की कमेस्ट्री देखने को मिलगी। खास बात ये है कि गाने में टाइगर का डांस का लाजवाब है। बताया जा रहा है कि होली के दिन रिलीज़ किया यह गाना लोगों को काफी पसंद आने वाला है। बता दें बागी 2 को साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूस कर रहे हैं। ये फिल्म एक एक्शन और रोमांटिक बेस्ट फिल्म है।
बता दे, फिल्म के ट्रेलर को मिले रिस्पांस से सिनेमाघरों में इसे प्रदर्शित करने की होड़ मच गई है। मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर भी इसे अपने यहाँ प्रदर्शित करना चाह रहे हैं। बताया जा रहा है कि वे इसके लिए वितरक को मनचाही रकम देने को तैयार हैं। बॉक्स ऑफिस को पूरी उम्मीद है कि यह फिल्म प्रदर्शन के पहले दिन 10 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी। इसके साथ ही यह टाइगर श्रॉफ के करियर की पहली सौ करोड़ी फिल्म साबित होगी।
This one’s already my favorite! ❤💃🏻 #Mundiyan OUT NOW. https://t.co/uOfABMyexT @iTIGERSHROFF #SajidNadiadwala @khan_ahmedasas @NGEMovies @FoxStarHindi @Tseries #Baaghi2onMarch30
— Disha Patani (@DishPatani) March 1, 2018
बंद होने के कगार पर खड़े एकल सिनेमाघरों को अपने यहाँ दर्शकों का हुजूम खींचने के लिए इसी तरह की मसाला फिल्मों की आवश्यकता होती है और उनकी इस आवश्यकता को सिर्फ सलमान, शाहरुख, अजय देवगन इत्यादि सितारे पूरी कर पाते हैं।
मसाला फिल्मों को देखने वाला दर्शक महंगे मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों के स्थान पर एकल सिनेमाघरों में जाना पसन्द करता है, जहाँ वह अपने पसन्दीदा सितारे के संवादों, गीतों और नृत्य पर जमकर सीटियाँ बजाता, तालियाँ बजाता है और सस्ते समोसे, कचौरी आदि खाता रहता है। कहने का तात्पर्य वह अपने खर्च हुए पैसे का पूरा मजा लेता है।
एकल सिनेमाघरों को उम्मीद है कि टाइगर श्रॉफ अभिनीत बागी-2 को देखने के लिए दर्शक जरूर आएगा। इसके चलते सिनेमाघर मालिक उसे अपने यहां प्रदर्शित करने की मशक्कत में लग गए हैं। अब यह तो 27 मार्च को पता चलेगा कि इसे कितने मल्टीप्लेक्स और कितने सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर मिलते हैं।