77 की उम्र में भी अक्षय के बराबर फिल्मों में सक्रिय अमिताभ

By: Priyanka Maheshwari Sun, 04 Feb 2018 08:29:28

77 की उम्र में भी अक्षय के बराबर फिल्मों में सक्रिय अमिताभ

सदी के महानायक से नवाजे जा चुके अभिनेता अमिताभ बच्चन ने 77 वर्ष की उम्र में भी उतने ही सक्रिय हैं जितने कि 50 वर्षीय अक्षय कुमार हैं। अक्षय कुमार वर्ष में तीन से चार फिल्में दर्शकों के सामने लाते हैं। कुछ ऐसा ही इस बार अमिताभ बच्चन करने जा रहे हैं। फिल्मों के साथ-साथ अमिताभ अपने टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का अगली सीजन भी इस साल लेकर आने वाले हैं।

इस वर्ष अमिताभ बच्चन की तीन फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। इनमें से एक फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ है जो अमिताभ बच्चन के करियर की पहली 400 करोड़ी फिल्म होने जा रही है। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान हैं। यह 18वीं सदी पर आधारित है। पिछले 48 सालों से फिल्मों में सक्रिय इस अभिनेता की किसी भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कारोबार नहीं किया है। लेकिन उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्ता ऐसा करने जा रही है। इस फिल्म की इतनी कमाई अमिताभ बच्चन के होने से नहीं अपितु आमिर खान के होने से होगी लेकिन फायदा अमिताभ बच्चन को होगा।

bollywood,amitabh bachchan,Akshay Kumar,aamir khan,thugs of hindostan,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार,आमिर खान

इस फिल्म के अतिरिक्त उनकी एक फिल्म ‘102 नॉट आउट’ है, जिसमें वे 102 वर्षीय पिता की भूमिका में हैं। इस फिल्म में अभिनेता ऋषि कपूर उनके 62 वर्षीय पुत्र की भूमिका में नजर आएंगे। लगभग 35 साल बाद यह जोड़ी एक बार फिर से परदे पर नजर आएगी। अपने समय में अमिताभ बच्चन ने ऋषि कपूर के साथ ‘अमर अकबर एन्थोनी’, ‘कभी-कभी’, ‘नसीब’, ‘कुली’ में काम किया है। उमेश शुक्ला के निर्देशन में बनी यह फिल्म इस वर्ष के मध्य तक प्रदर्शित हो जाएगी।

bollywood,amitabh bachchan,Akshay Kumar,aamir khan,thugs of hindostan,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,अमिताभ बच्चन,अक्षय कुमार,आमिर खान

इन दो फिल्मों में अमिताभ बच्चन पूरे समय दर्शकों की नजरों में रहेंगे लेकिन 9 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ में वे कैमियो करते नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशक आर.बाल्की की कोई भी फिल्म अमिताभ बच्चन के बिना पूरी नहीं होती है। ऐसे में उनकी पैडमैन कैसे अपवाद हो सकती थी।

इन तीन फिल्मों के जरिये परदे पर नजर आने वाले अमिताभ बच्चन इसी महीने की 15 तारीख से ‘झुंड’ नामक फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं जिसका प्रदर्शन इसी वर्ष होने की उम्मीद की जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com