अपनी लागत निकालने में सफल हुई 'परी', प्रथम तीन दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए

By: Priyanka Maheshwari Sun, 04 Mar 2018 10:19:37

अपनी लागत निकालने में सफल हुई 'परी', प्रथम तीन दिन में कमाए इतने करोड़ रुपए

उम्मीद के मुताबित परी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत निकालने में सफलता प्राप्त कर ली है 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने पहले तीन दिन में 16 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। सोमवार को यह फिल्म मुनाफे का सौदा साबित हो जाएगी।

होली पर रिलीज़ होने के कारण फिल्म के सुबह के शोज का ऑक्यूपेंसी रेट काफी कम रहा था लेकिन शाम तक दर्शक सिनेमाघरों की ओर बढ़ने लगे थे। ऐसे में उम्मीद की जा रही थी की दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आ सकती है। ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने ‘परी’ के दूसरे दिन आंकड़े साझा किए हैं, जिनके अनुसार फिल्म की अब तक की पूरी कमाई 9.83 करोड़ रुपये हो गई है। तरन आदर्श के अनुसार फिल्म ‘परी’ ने अपने पहले दिन मात्र 4.36 करोड़ का कारोबार किया था और दूसरे दिन इसकी कमाई बढ़कर 5.47 करोड़ हो गई। माना जा रहा है कि तीसरे दिन फिल्म की कमाई 6.17 करोड़ हो सकती है। वही तीनो दिन मिलाकर फिल्म की कमाई तक़रीबन 16 करोड़ तक पहुच गई है

bollywood,anushka sharma,pari,box office,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,परी,अनुष्का शर्मा,परी बॉक्स ऑफिस

बता दे, अपने प्रमोशनल वीडियोज के जरिये दर्शकों में फिल्म के प्रति जिज्ञासु बनाने में सफल रही अनुष्का शर्मा की यह फिल्म नए अंदाज का हॉरर पेश करती है। इसमें कोई भूत, आत्मा, डरावने चेहरे आदि नहीं है। इसके बावजूद यह बहुत डरावनी और रूह कंपकपाने वाली फिल्म है। इस फिल्म को अकेले देखते हुए दर्शक डरता है। उसके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। निश्चित रूप से यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाब है।

फिल्म का कथानक शैतान अर्थात् ईफरित पर है, जो अपनी जान बचाकर भाग रही है। अकेली लडक़ी जानकर फिल्म का नायक उसकी मदद करता है। जल्द ही उसे इस बात का पता चल जाता है कि जिसकी वह मदद कर रहा है वह आम इंसान नहीं है। फिल्म का क्लाइमैक्स शानदार है।

bollywood,anushka sharma,pari,box office,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,परी,अनुष्का शर्मा,परी बॉक्स ऑफिस

अनुष्का शर्मा का अभिनय तारीफ के काबिल है। उन्होंने अपने दोनों रूपों (डरना और डराना) में कमाल किया है। पहली बार निर्देशन में उतरे प्रोसित राय ने भारतीय सिनेमा को हॉरर फिल्म में कुछ अलग दिखाने में सफलता पायी है।

फिल्म को डरावना बनाने में इसके बैकग्राउंड म्यूजिक ने भी साथ दिया है, जो कई दृश्यों को डरावना बनाते हैं। निर्देशक ने फिल्म पर पूरी पकड़ रखी है, जिसके कारण यह कहीं भी बोझिल नहीं करती है। हालांकि कुछ दृश्य लम्बे खिंचे हैं।

हॉरर फिल्मों केे शौकीन दर्शकों के लिए पहली बार कोई हॉलीवुड स्टाइल की बॉलीवुड हॉरर फिल्म आई है जिसे वे जरूर देखना चाहेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com