फिल्म 'परी' का ट्रेलर रिलीज़ - देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जायेंगे #VIDEO

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Feb 2018 1:22:25

फिल्म 'परी' का ट्रेलर रिलीज़ - देखने के बाद रोंगटे खड़े हो जायेंगे #VIDEO

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की अपकमिंग हॉरर फिल्म परी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जो काफी डरावना और खौफ़ पैदा करने वाला है। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा के खास किरदार को लेकर अनुष्का शर्मा काफी चर्चा में हैं। इससे पहले फिल्म के तीन टीजर रिलीज किए गए थे जिसमें अनुष्का शर्मा का लुक काफी दमदार और डरावना नजर आया। अनुष्का शर्मा की फिल्म परी आत्माओं, भूतप्रेत और हॉरर जोनेरा बेस्ड है। अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर लॉन्च किया है। जिसे कुछ ही मिनटों में सैंकड़ों लोग देख चुके हैं। वही ट्रेलर की बात की जाए ट्रेलर में ऐसे कई सीन्स हैं जिनमें अनुष्का अपने लुक से डराती हैं। अनुष्का डबल रोल में नजर आ रही हैं।

ट्रेलर में हम देख सकतें है कि अनुष्का शर्मा आत्मओं और बूरे साये से घबराई हुई नजर आ रही हैं। बता दें अनुष्का शर्मा अपने करियर में पहली बार कोई हॉरर फिल्म में नजर आने वाली है। अनुष्का की इस फिल्म को इसीलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि अनुष्का-विराट की शादी के बाद ये उनकी पहली फिल्म होगी। तो देखना ये होगा कि अनुष्का बॉक्सऑफिस पर कितना धमाल मचाएगी।

आपको बता दें कि फिल्म 'परी' अनुष्का शर्मा की एंटरटेनमेंट कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है। क्लीन स्लेट फिल्मस के बैनर तले बनी यह तीसरी फिल्म है इससे पहले अनुष्का शर्मा 'एनएच-10' और 'फिल्लौरी' बना चुकी हैं। 'परी' 2 मार्च को रिलीज होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com