श्रीदेवी के सम्मान में फिल्म ‘परी’ की स्क्रीनिंग कैंसल वही रानी मुखर्जी नहीं करेंगी यह काम
By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Feb 2018 2:20:20
श्रीदेवी के जाने से बॉलीवुड को बहुत बड़ा झटका लगा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की गई है कि श्रीदेवी की मौत दुर्घटनावश पानी में डूबने से हुई है। ये एक्सीडेंटल मौत है। वहीं श्रीदेवी के परिवार के साथ साथ पूरा देश उनके आखिरी दर्शन का इंतजार कर रहा है। इस बीच मंगलवार रात को श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच गया है। आज दोपहर करीब 3:30 बजे श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीदेवी की मौत के बाद इंडस्ट्री के कई बड़े इवेंट्स को कैंसिल कर दिया गया है। बुधवार शाम को अनुष्का शर्मा की फिल्म परी की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जो कि अब श्रीदेवी के सम्मान में कैंसल कर दी गई है। क्रिआर्ज इंटरटेनमेंट की हेड प्रेरणा अरोड़ा ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह हम सबके लिए दुखद समय है और इसलिए फिल्म की स्क्रीनिंग जो आज शाम रखी गई थी, उसे हमने कैंसिल कर दी है।
बता दें कि अनुष्का शर्मा की फिल्म परी 2 मार्च को रिलीज हो रही है। वहीं श्रीदेवी के इस तरह अचानक चले जाने से उनके फैन्स के साथ पूरा बॉलीवुड भी सदमे में है। वहीं शबाना आज़मी ने भी श्रीदेवी के चले जाने पर अपना सालाना होली का जलसा कैंसिल कर दिया है।
I am shocked . I have no words. My condolences to the family , friends and fans of cinemas darling ... Sridevi ji .. #RIPSridevi
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 24, 2018
जन्मदिन नहीं मनाएंगी रानी मुखर्जी
एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत से बॉलीवुड में सदमा छा गया है। वहीं, एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपना दुख जाहिर किया। जब उनसे उनके इस महीने 21 मार्च को आ रहे 40वें बर्थडे को मनाने की बात पूछी गई तो उन्होंने बहुत गमगीन होकर कहा कि वे अपना जन्मदिन नहीं मनाएंगी। रानी ने श्रीदेवी से जुड़ी यादें भी शेयर की। रानी ने कहा कि श्रीदेवी एक अच्छी कलाकार ही नहीं बल्कि एक पसंदीदा शख्सियत भी थीं और उनके जाने से बॉलीवुड को भारी नुकसान हुआ जिसकी भरपाई हो पाना मुश्किल है।
श्री देवी का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच चुका है। आज सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक का वक्त अंतिम दर्शन के लिए तय किया गया है। इसके बाद दोपहर दो बजे श्रीदेवी की अतिंम यात्रा विले पार्ले के सेवा समाज शवदाह गृह के लिए रवाना होगी। दोपहर 3:30 बजे श्रीदेवी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।