‘मुक्काबाज’ का 10वां दिन, निकली लागत, अब मुनाफे की उम्मीद

By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 Jan 2018 1:06:14

‘मुक्काबाज’ का 10वां दिन, निकली लागत, अब मुनाफे की उम्मीद

बॉक्स ऑफिस पर पिछले 5 सप्ताह से टिकी टाइगर जिंदा है जहाँ आय के नए कीर्तिमान बना रही है, वहीं दूसरी ओर अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज’ भी बॉक्स ऑफिस पर जीत की तरफ बढ़ रही है।

सोमवार को इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के 11 दिन पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पिछले दस दिनों में 8.87 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। 10वें दिन इसने 90 लाख का कारोबार करके न सिर्फ अपनी लागत को निकालने में सफलता प्राप्त की अपितु 87 लाख का मुनाफा कमाने में भी सफल हुई। इस फिल्म की कुल लागत 8 करोड़ है।

अपने सशक्त कथानक की वजह से धीरे-धीरे माउथ पब्लिसिटी के जरिए लोकप्रिय हो रही इस फिल्म को सफल, हिट या असफल बताना अभी मुश्किल है। इस तरह की फिल्में धीरे-धीरे दर्शकों को अपनी ओर खींचती हैं और सफल होती हैं। अब देखने वाली बात यह है कि क्या इस सप्ताह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2-3 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो जाएगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com