महेश भट्ट को अपनी कमाई का हिस्सा देते है अनुपम खेर, 34 साल से कर रहे है ऐसा

By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 July 2018 11:41:27

महेश भट्ट को अपनी कमाई का हिस्सा देते है अनुपम खेर, 34 साल से कर रहे है ऐसा

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 34 साल पूरे कर चुके अनुपम खेर इन दिनों कुछ परेशान चल रहे है। दरहसल, हुआ हूँ कि ट्विटर की क्लीन अप पॉलिसी के कारण अनुपम खेर के ट्विटर पर 1.30 लाख फालोअर घट गए हैं। इस बात से परेशान अनुपम ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि - "ट्विटर पर लगभग 1.30 लाख फालोअर खोने के ये शुरुआती साइड इफैक्ट हैं। हालांकि मुझे बताया गया था कि ये क्लीनिंग अप पॉलिसी का हिस्सा है। लेकिन फिर भी मुझे अपनी आंखों पर भरोसा नहीं हो रहा है। एक जिज्ञासा, अविश्वास और मेमोरी लॉस जैसी स्थिति है। लेकिन मुझे लग रहा है जैसे उन्होंने मुझे अपनी जायदाद से बेदखल कर दिया।"

महेश भट्ट को गुरु दक्षिणा देते हैं अनुपम

अनुपम खेर और महेश भट्ट बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत अच्छे दोस्त माने जाते हैं। 1984 में महेश ने उन्हें फिल्म 'सारांश' डेब्यू करने का मौका दिया था। फिल्म में अनुपम के द्वारा निभाया गया रोल उनके सबसे आइकॉनिक रोल में से एक बन गया। तभी से महेश भट्ट और अनुपम बेहद अच्छे दोस्त बन गए और दोनों एक ट्रेडिशन फॉलो करते हैं। इसी बात से पिछले 3 दशक (34 साल) से जब भी अनुपम कोई भी बड़ी फिल्म या प्रोजेक्ट साइन करते हैं तो सबसे पहले इस बारे में महेश भट्ट को बताते हैं। कुछ समय पहले ही अनुपम ने एक ब्रिटिश शो साइन किया था। जिसके बाद वे एक छोटी की राशि लेकर महेश भट्ट से मिलने पहुंचे थे। अनुपम ने खुद अपने शो 'कुछ भी हो सकता है' (2014-15) में इस बात का खुलासा किया था कि वे जब भी महेश भट्ट से मिलते हैं तो उन्हें गुरु दक्षिणा के तौर पर कुछ पैसे भेंट करते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com