उम्मीद से कम रहा ‘एक लडक़ी. . . .’ का पहला वीकेंड, लागत निकलना मुश्किल
By: Geeta Mon, 04 Feb 2019 4:50:05
इस शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अनिल कपूर (Anil Kapoor) सोनम कपूर (Sonam Kapoor) अभिनीत फिल्म ‘एक लडक़ी को देखा तो ऐसा लगा (Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga)’ का प्रदर्शन हुआ है। इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है, जो उसकी उम्मीदों से कम है। ट्रेड विश्लेषकों का अनुमान था कि यह फिल्म पहले वीकेंड में 14 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर सकती है, लेकिन इसने सिर्फ 13.53 करोड़ ही जुटाए हैं।
#EkLadkiKoDekhaTohAisaLaga finds limited patronage... Plexes of select metros witnessed growth over the weekend, but the overall total is low... Weekdays crucial... Fri 3.30 cr, Sat 4.65 cr, Sun 5.58 cr. Total: ₹ 13.53 cr. India biz. #ELKDTAL
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
इस फिल्म को बॉक्स आफिस पर मणिकर्णिका और उरी से जबरदस्त मुकाबला करना पड़ा है। इन्हीं के चलते यह फिल्म इतनी कमजोर साबित हो गई है। इसके अतिरिक्त फिल्म का विषय छोटे और मझोले शहर के दर्शकों को अपने साथ जोडऩे में नाकामयाब रहा है। यह फिल्म सिर्फ मेट्रो सिटीज में ही दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हुई है।
#UriTheSurgicalStrike biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
Week 1: ₹ 71.26 cr
Week 2: ₹ 62.77 cr
Week 3: ₹ 37.06 cr
Weekend 4: ₹ 18.67 cr
Total: ₹ 189.76 cr
India biz.
BLOCKBUSTER.
#Manikarnika biz at a glance...
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 4, 2019
Week 1: ₹ 61.15 cr
Weekend 2: ₹ 15.50 cr
Total: ₹ 76.65 cr
India biz.#Manikarnika benchmarks...
Crossed ₹ 50 cr: Day 5
₹ 75 cr: Day 10
शैली चोपड़ा धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने पहले दिन 3.30 करोड़, दूसरे दिन शनिवार को 4.65 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को 5.58 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है। शुक्रवार के आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद थी कि यह शनिवार और रविवार को उछाल ले सकती है लेकिन इसमें उतना उछाल नहीं आया जिसकी अपेक्षा की जा रही थी। तीन दिन में इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 13.53 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म की लागत 30 करोड़ बताई जा रही है। इस फिल्म ने सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स से 15 करोड़ एकत्रित करने में सफलता प्राप्त की है। उरी और मणिकर्णिका जिस अंदाज में बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही हैं उसे देखते हुए इस फिल्म के कारोबार में कोई वृद्धि होगी सोचना बेमानी लगता है।
फिल्म में नायक के तौर पर राजकुमार राव नजर आ रहे हैं लेकिन वे भी दर्शकों को अपनी ओर खींचने में नाकामयाब हुए हैं। फिल्म को सियापा लव स्टोरी का नाम दिया गया है, यहाँ प्रेम कहानी में समलैंगिकता को जोड़ा गया है, जिसमें लडक़ी लडक़ी से प्यार करती है।