अमृता अरोड़ा के 40वें जन्मदिन मनाने गोवा पहुंचीं करीना-मलाइका, देखे पार्टी की तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Wed, 31 Jan 2018 4:18:11

अमृता अरोड़ा के 40वें जन्मदिन मनाने गोवा पहुंचीं करीना-मलाइका, देखे पार्टी की तस्वीरे

बुधवार का दिन अमृता अरोड़ा के लिए बेहद खास है। आज अमृता अपना 40वां जन्मदिन मना रही हैं। 31 जनवरी, 1981 को जन्मी अमृता एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन हैं। इस दिन को यादगार बनाने के लिए उनकी बेस्ट फ्रेंड करीना कपूर खान ने अमृता के लिए शानदार पार्टी ऑर्गनाइज की। चार्टर प्लेन से गोवा पहुंचकर वहां जमकर धमाल मचाया गया। पार्टी में अमृता का बर्थडे केक देख सभी की हंसी छूट गई। लड़कियों के इस गैंग में जहां करीना और अमृता के अलावा दोनों की बहनें करिश्मा और मलाइका शामिल थीं, वहीं सैफ अली खान भी इस पार्टी का खास हिस्सा बने। इन तस्वीरों को देखकर तो यही लगता है कि अमृता अपना ये 40वां बर्थडे कभी नहीं भूल पाएंगी। पार्टी का थीम रखा गया ट्राइबल। ट्राइबल थीम पर खरा उतरने में करीना और उनके गैंग ने कोई कसर नहीं छोड़ी। ड्रेस से लेकर जूलरी तक सब कुछ एंटीक।

अमृता का जन्मदिन का केक ऐसा था जिसे काटने में वो खुद हिचकिचा गईं। लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने सबके उकसाने पर उसी अंदाज में केक काटा, जिस अंदाज में सबको चाहिए था। करीना कपूर खान, सैफ अली खान, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, शकील लड़क के अलावा सोशलाइट नताशा पूनावाला, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मल्लिका भट्ट, सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, संजय कपूर की वाइफ महीप कपूर और प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी की पत्नी डॉली सिधवानी समेत कई लोग पार्टी में शामिल हुए।

bollywood,amrita arora,Kareena Kapoor,malaika arora,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,अमृता अरोड़ा,मलाइका अरोड़ा,करीना कपूर खान

bollywood,amrita arora,Kareena Kapoor,malaika arora,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,अमृता अरोड़ा,मलाइका अरोड़ा,करीना कपूर खान

A post shared by Shakeel Ladak (@shaklad) on

A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on

A post shared by Maheep Kapoor (@maheepkapoor) on

A post shared by Seema Khan (@seemakhan76) on

A post shared by Seema Khan (@seemakhan76) on

A post shared by Dolly (@dollysidhwani) on

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com