हॉलीवुड की फिल्म 'एवेंजर्स : इंफिनिटी वार' देखने के बाद अमिताभ ने बोली ये बात

By: Priyanka Maheshwari Sun, 13 May 2018 11:40:40

हॉलीवुड की फिल्म 'एवेंजर्स : इंफिनिटी वार' देखने के बाद अमिताभ ने बोली ये बात

दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह मारवेल स्टूडियोज की नवीनतम फिल्म 'एवेंजर्स : इंफिनिटी वार' देखने गए थे, लेकिन वह फिल्म को समझने में नाकाम रहे। अमिताभ (75) ने रविवार को ट्वीट किया, "ओकेब्रदर, बुरा मत मानें। 'एवेंजर्स' नाम की फिल्म देखने गया था, लेकिन यह नहीं समझ में आया कि फिल्म में क्या हो रहा है।"

एंथोनी व जो रूसो द्वारा निर्देशित 'एवेंजर्स : इंफिनिटी वार' मारवेल सिनेमेटिक यूनिवर्स की 19वीं फिल्म है।

यह सुपरहीरो फिल्म आयरन मैन, थोर, हल्क, स्पाइडर-मैन, डॉ स्ट्रेंज और तमाम एवेंजर्स के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने सबसे शक्तिशाली दुश्मन थानोस से लड़ने के लिए एकजुट हो जाते हैं।

फिल्म में रॉबर्ट डॉनी जूनियर, जोश ब्रोलिन, क्रिस हैम्सवर्थ, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, स्कारलेट जोहानसन, सैमुअल एल जैक्सन, क्रिस प्रैट, जो सलदाना, डेव बॉतिस्ता, डॉन चेडल, सेबेस्टियन स्टेन, एलिजाबेथ ओल्सन, टॉम हॉलैंड, बेनेडिक्ट कम्बरबैच और टॉम हिडलस्टन जैसे कलाकारों ने भूमिकाएं निभाईं हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com