पौराणिक कथाओं के विद्वान अमिश त्रिपाठी ने 'पद्मावत' का समर्थन किया
By: Priyanka Maheshwari Mon, 15 Jan 2018 11:09:39
पौराणिक कथाओं के विद्वान अमिश त्रिपाठी ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' का समर्थन किया है। त्रिपाठी ने कहा कि यह फिल्म राजपूत वीरता व भारत की संस्कृति को सकारात्मक तरीके से पेश करती है। त्रिपाठी ने फिल्म के रिलीज होने से पहले सोमवार को हुई स्क्रीनिंग में फिल्म को देखा।
उन्होंने ट्वीट किया, "यह एक ऐसी फिल्म है जो राजपूत वीरता का गुणगान करती है। यह रानी पद्मावती का सम्मान करती है। यह हमारी संस्कृति के बारे में सकारात्मक बातें पेश करती है। मेरा मानना है कि यह संजय लीला भंसाली की बेहतरीन फिल्मों में से एक है।"
भंसाली प्रोडक्शंस व वायकॉम18 मोशन पिक्चर्स की फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है। इसमें दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह व शाहिद कपूर ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं। यह सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी के काव्य 'पद्मावत' महाकाव्य पर आधारित है।
भंसाली प्रोडक्शंस की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शोभा संत ने अमिश त्रिपाठी को 'ईमानदार राय' के लिए धन्यवाद दिया है।
I just saw Padmaavat in a pre-release screening. It is a film which celebrates Rajput bravery. It honours Rani Padmavati. And it says positive things about our culture. I think it is one of Sanjay Leela Bhansali's finest films.
— Amish Tripathi (@authoramish) January 15, 2018