अगर हम दोनों वहां होते तो शायद श्रीदेवी को बचा लेते : अमर सिंह

By: Priyanka Maheshwari Wed, 28 Feb 2018 1:28:18

अगर हम दोनों वहां होते तो शायद श्रीदेवी को बचा लेते : अमर सिंह

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए लोखंडवाला के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब, गार्डन नंबर 5 में रखा गया है। अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 12.30 तक का समय तय किया गया था। अंतिम दर्शन के बाद दोपहर 2 बजे स्पोर्ट्स क्लब से शवयात्रा शुरू होकर विले पार्ले सेवा समाज शवदाह गृह और हिंदू सेमेट्री तक पहुंचेगी। अंत्येष्टि 3:30 बजे की जाएगी। वही श्रीदेवी के निधन पर सभी सदमे में हैं। राज्यसभा सांसद और बोनी कपूर के फैमिली फ्रेंड अमर सिंह ने श्रीदेवी के निधन पर अपनी बात रखी है। हाल ही में उन्होंने कहा कि उनकी और बोनी कपूर की एक गलती अभिषाप बन गई है।

दरअसल, अमर सिंह ने कहा कि अगर हम दोनों वहां होते तो शायद उन्हें बचा लेते, लेकिन हमारी गलती है कि हम दोनों वहां से वापस लौट आए। अमर सिंह ने कहा, 'उत्तर प्रदेश में आयोजित समिट में भाग लेने के लिए हम और बोनी कपूर दुबई से वापस आ गए। वहां श्रीदेवी अकेली रह गईं और यही हमारी सबसे बड़ी गलती है। अगर हम दुबई में होते तो शायद इस घटना को होने से रोक लेते।' अमर सिंह ने ये भी कहा कि वह किसी को दोष नहीं दे रहे हैं।

बता दे, बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार श्रीदेवी का निधन रविवार रात दुबई के एक होटल में बाथटब में डूबने से हुई।

bollywood,amar singh,sridevi,sridevi death,boney kapoor,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,श्रीदेवी,अमर सिंह

सलमान खान ने की थी श्रीदेवी की जमकर तारीफ

सलमान खान ने जी सिने अवॉर्ड में श्रीदेवी की जमकर तारीफ की थी और उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा था। सलमान ने श्रीदेवी को यह पुरस्कार देने से पहले लोगों से कहा कि, ‘नमस्कार मैं आप सभी को एक महत्वपूर्ण जानकारी देने आया हूं। शाहरुख खान है, आमिर खान है, अक्षय कुमार, ऋतिक रोशन, और मैं हूं, बहुत काम किया है हम सब लोगों ने लेकिन हम सब की फिल्में आप जोड़ भी ले ना तो तकरीबन 250 से 275 फिल्में हो जाएगी। हमारी फिल्म इंडस्ट्री में एक लीजेंड है। बहुत ही टैलेंटेड नियाहती खूबसूरत डेडीकेटेड हार्ड वर्किंग प्रोफेशनल उन्होंने 300 फिल्में की है। 300 फिल्मों में एक लीड रोल के तौर पर काम करना बहुत ही कठिन काम है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com