‘राजी’: दो साल बाद धमाका और बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़
By: Geeta Wed, 11 Apr 2018 1:06:30
जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शन के साझे में बन रही फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर कल जारी हो गया। बॉलीवुड बदल गया है, इसमें कोई शक नहीं है। वास्तविकता पर आधारित कहानियों ने इसे बदलने में अहम् भूमिका निभाई है। धन्यवाद उन युवा निर्माता, निर्देशक, कहानीकारों को जिन्होंने बॉलीवुड को इस मुकाम पर पहुंचाया।
मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ‘राजी’ में कई खूबियाँ नजर आ रही हैं। आलिया भट्ट ने ‘हाइवे’ और ‘उड़ता पंजाब’ के बाद एक बार फिर स्वयं को सर्वश्रेष्ठ साबित किया है। उन्हें इस फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार मिलना तय है। बेटी, पत्नी और जासूस के रूप में उन्होंने गजब ढाया है। आलिया खूबसूरत हैं यह तो पता था लेकिन इतनी-इतनी खूबसूरत हैं यह ‘राजी’ का ट्रेलर देखकर पता लगा। छरहरी काया की आलिया से मेघना गुलजार ने बेहतरीन काम करवाया है। मेघना गुलजार की पिछली फिल्म ‘तलवार’ को समीक्षकों की सराहना मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर असफलता हाथ लगी।
‘राजी’ उनकी सभी असफलता को दूर करने में कामयाब होगी इसमें कोई दोराय नहीं है। इस फिल्म का सुरूर शैम्पेन की तरह दर्शकों के दिलो-दिमाग पर चढ़ेगा, जिसे उतरने में लम्बा समय लगेगा। फिल्म का कथानक, अभिनय जितना सशक्त है उतनी ही उसकी फोटोग्राफी लाजवाब है। अरसे बाद किसी फिल्म में कश्मीर इतना खूबसूरत दिखा है। निश्चित तौर पर बॉक्स ऑफिस आलिया भट्ट के सामने नतमस्तक होगा।