7 साल का करियर, मुम्बई में 23 करोड़ की प्रापर्टी, यह है बॉलीवुड की शहजादी ‘आलिया’

By: Geeta Wed, 30 Jan 2019 4:41:44

7 साल का करियर, मुम्बई में 23 करोड़ की प्रापर्टी, यह है बॉलीवुड की शहजादी ‘आलिया’

बॉलीवुड में शहजादी के तरह रहने वाली आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस वर्ष जहाँ पहली प्रदर्शित होने वाली फिल्म ‘गुल्ली बॉय (Gully Boy)’ के कारण चर्चा पा रही हैं, वहीं दूसरी ओर वे अपनी कमाई को इनवेस्ट करने के तरीकों के कारण भी चर्चा में हैं। वर्ष 2012 से बॉलीवुड में कार्यरत आलिया भट्ट लगातार एक से एक बेहतरीन फिल्में दे रही हैं। इन सफल फिल्मों के साथ आलिया ने मुम्बई में प्रॉपर्टी में भी इन्वेस्ट करना शुरू कर दिया है। पहले से ही उनके पास मुम्बई में दो फ्लैट हैं और अब उन्होंने एक और फ्लैट खरीदा है। इस फ्लैट के बारे में कहा जा रहा है कि यह उन्होंने मूल कीमत से दोगुनी कीमत अदा कर खरीदा है।

bollywood,alia bhatt,alia bhatt property,alia bhatt bunglow,alia bhatt property in mumbai ,बॉलीवुड,आलिया भट्ट

आलिया ने यह प्रॉपर्टी जुहू में खरीदी है और इसकी कीमत 13.11 करोड़ बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि यह 2300 स्क्वेयर फीट का अपार्टमेंट है और यह फस्र्ट फ्लोर पर है। इसकी रेडी रेकोनर कीमत 7.86 करोड़ है, लेकिन आलिया ने इसे लगभग दोगुनी कीमत देकर खरीदा है। इस अपार्टमेंट के लिए आलिया ने 65.55 लाख रुपये का स्टैंप ड्यूटी चुकाई है। इस फ्लैट का रजिस्ट्रेशन मुम्बई स्थित अंधेरी में सब रजिस्ट्रार ऑफिस में किया गया है। इस फ्लैट के साथ ही आलिया को 2 गाडिय़ों की पार्किंग जगह भी मिली है। इससे पहले आलिया भट्ट ने सबसे पहले 2015 में अभिनेता अनुपम खेर और किरण खेर से 5.16 करोड़ रुपये में एक फ्लैट खरीदा था। इसके बाद उन्होंने लगभग 4 करोड़ में मुम्बई में ही दूसरा फ्लैट खरीदा था।

बात करें आलिया भट्ट के वर्क फ्रंट की तो आलिया की अगली फिल्म ‘गुल्ली बॉय’ का प्रदर्शन 14 फरवरी को होने जा रहा है। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह नजर आएंगे। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी मुम्बई की लोकल रैपर की वास्तविक कहानी पर है। इसके बाद अप्रैल माह में आलिया की फिल्म ‘कलंक’ का प्रदर्शन होगा। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर ने किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com