फिल्मों से यह अहसास होता है कि मैं जिंदा हूँ : आलिया भट्ट

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Mar 2018 8:14:23

फिल्मों से यह अहसास होता है कि मैं जिंदा हूँ : आलिया भट्ट

'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाली आलिया भट्ट आज अपना 25वा जन्मदिन मना रही है। अपने जन्मदिन पर अपनी अगली फिल्म 'राजी' से एक तस्वीर साझा करते हुए कहा कि फिल्मों से उन्हें यह अहसास होता है कि वह जिंदा हैं। आलिया और 'राजी' के निर्माता करण जौहर ने प्रशंसकों के लिए फिल्म से एक झलकी जारी की है। यह फिल्म मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित है। यह हरिंदर सिक्का के उपन्यास 'कॉलिंग सहमत' पर आधारित एक नाटक है, जो वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान एक पाकिस्तानी व्यक्ति से एक कश्मीरी जासूस की शादी पर आधारित है।

आलिया फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद 'हाईवे', 'उड़ता पंजाब', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' और 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मों में नजर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'राजी' से दो तस्वीरें साझा की हैं।

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

सिनेमा जगत के दिग्गजों- महेश भट्ट और सोनी राजदान की बेटी आलिया ने लिखा, "फिल्में मैं सिर्फ जीने के लिए नहीं करती, बल्कि यह अहसास दिलाती हैं कि मैं जिंदा हूं! इसलिए .. मैंने अपने 25वें जन्मदिन पर 'राजी' की शूटिंग के 25वें दिन की दो बेहतरीन तस्वीरें निकालीं और ट्रेलर आज से 25 दिन बाद (9 अप्रैल) जारी होगा। मुझे अपने जन्मदिन की बधाई!" आलिया की 'राजी' से करण ने अभिनेत्री का क्लोज शॉट साझा किया, जिसमें उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ है और साधारण सुनहरे रंग की कान की बालियां पहनी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com