तैयार हुई ‘भारत’ की पटकथा, शुरू होगा सितारों का चयन

By: Geeta Sun, 01 Apr 2018 08:39:59

तैयार हुई ‘भारत’ की पटकथा, शुरू होगा सितारों का चयन

सलमान खान की आगामी फिल्म ‘भारत’ की पटकथा को इसके लेखक व निर्देशक अली अब्बास जफर ने पूरा कर लिया है। सलमान को ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ में निर्देशित कर चुके जफर ने पिछले दिनों सूर्यास्त की एक तस्वीर ट्वीट की।

जफर ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ईश्वर ने जैसे एक खूबसूरत तस्वीर पेंट की है, हमने भी उसी तरह फिल्म ‘भारत’ की स्क्रिप्ट को अंतिम रूप से तैयार कर लिया है। लेखन का चरण खत्म हुआ।’

गौरतलब है कि ‘भारत’ 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी। यह फिल्म साल 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म ‘ओड टू माई फादर’ का आधिकारिक रीमेक है, जिसमें भारतीय परिवेश के अनुकूल परिवर्तन किए गए हैं।

bollywood,Salman Khan,ali abbas zafar,bharat,bharat movie,bharat films,download bharat ,बॉलीवुड,सलमान खान,भारत,अली अब्बास जफर

सलमान और अली अब्बास जफर जोड़ी की यह तीसरी फिल्म होगी, इसलिए फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। वैसे, मीडिया रिपोट्र्स में कहा गया है कि निर्देशक इस फिल्म को काफी बड़े स्तर पर बनाना चाह रहे हैं, इसलिए उन्होंने इस फिस्म का बजट भी ज्यादा रखा है। खबरों की मानें तो सलमान की इस फिल्म को 200 करोड़ के बजट में बनाने की प्लानिंग चल रही है। फिल्म को लेकर मिल रही जानकारी में बताया गया है कि दर्शकों को लुभाने के लिए फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स का काफी इस्तेमाल किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com