अक्षय कुमार बने ट्रैफिक पुलिस, नियम तोड़ने वालों के काटे चालान, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Tue, 14 Aug 2018 4:46:59

अक्षय कुमार बने ट्रैफिक पुलिस, नियम तोड़ने वालों के काटे चालान, देखे वीडियो

बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। यह फिल्म खेल पर आधारित है। इस फिल्म से टीवी की मशहूर नागिन मौनी रॉय बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। कागती द्वारा निर्देशित इस फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के बैनर एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत हुआ है। इसमें अमित साध भी प्रमुख भूमिका में हैं।

अक्षय की यह फिल्म भारत को मिले पहले ओलम्पिक पदक की कहानी पर आधारित है। 1948 में आयोजित हुए 14वें संस्करण में भारत की हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता था। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।

यह तो हुई उनकी आने वाले फिल्म की बात अब बात करते है अक्षय कुमार के बारे में। अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं, जिनकी सिर्फ फिल्‍में ही नहीं बल्कि उनकी असल जिंदगी भी युवाओं को काफी प्रेरित करती है। चाहे उनकी फिटनेस की आदत हो या फिर सुबह उठकर बिना देर किए शूटिंग पर पहुंचने का उनका नियम, अक्षय कुमार हमेशा अपने नियमों को लेकर काफी सजग रहते हैं। हाल ही में अक्षय अचानक ट्रैफिक पुलिस बन लोगों को सड़क सुरक्षा की बात कहते नजर आ रहे हैं।

अक्षय कुमार ने कुछ देर पहले तीन वीडियो शेयर किए है, जिसमे वह बिना हेलमेट पहने, बिना सीटबेल्‍ट लगाए और बाइक पर ट्रिपलिंग करने वाले लड़के को अपने ही अंदाज में डांटते नजर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में सड़क परिवन और राजमार्ग मंत्रालय ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के लिए कुछ वीडियो बनाए हैं। इस कार्यक्रम का लोगो है 'सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा'। इन्‍हीं वीडियो में अक्षय कुमार ट्रैफिक पुलिस बने नजर आ रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com