बन सकती है कि राउडी राठौर-2, भंसाली उतारना चाहेंगे अहसान!

By: Priyanka Maheshwari Sat, 20 Jan 2018 1:14:34

बन सकती है कि राउडी राठौर-2, भंसाली उतारना चाहेंगे अहसान!

अक्षय कुमार द्वारा स्वयं लिए गए निर्णय के तहत अपनी फिल्म पैडमैन को ‘पद्मावत/वती’ के आड़े नहीं आने देना ने जहाँ अक्षय को बॉलीवुड का सुपर हीरो साबित किया वहीं उनके इस निर्णय से बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा-ए-आम होने लगी हैकि ‘पद्मावत/वती’ की सफलता के बाद संजय लीला भंसाली शीघ्र ही एक और फिल्म की घोषणा करेंगे, जिसमें अक्षय कुमार एक बार फिर से दर्शकों की नजरों में राउडी बनकर आएंगे।

फिजाओं में बह रही हवाओं के रुख ने इस बात को हवा देने का काम किया है। वजह यह है कि संजय लीला भंसाली अक्षय कुमार द्वारा किए गए अहसान का बदला जल्द से जल्द चुकाना चाहेंगे।

bollywood,Akshay Kumar,rowdy rathore 2,sanjay leela bhansali,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,राउडी राठौर-2,एंटरटेनमेंट,मनोरंजन,संजय लीला भंसाली

ज्ञातव्य है कि वर्ष 2012 में संजय लीला भंसाली ने अक्षय कुमार को लेकर एक फिल्म राउडी राठौर बनाई थी, जिसका निर्देशन प्रभु देवा ने किया था। इस फिल्म अक्षय कुमार के उतरते करियर में नई जान डाली जिसका नतीजा यह है कि आज अक्षय कुमार दो वर्ष से लगातार सौ करोड़ी फिल्में देते आ रहे हैं। संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया के सामने अक्षय कुमार ने मजाक में कहा भी कि संजय लीला भंसाली ने मुझसे वादा किया है कि वो जल्द ही मेरे साथ राउडी राठौर-2 बनाएंगे, जिसके बाद मैंने अपनी फिल्म को पोस्टपोन करने का निर्णय लियाञ

अब देखने वाली बात यह है कि अक्षय कुमार द्वारा किया गया यह मजाक वास्तविकता का रूप कब लेता है। वैसे इस बात की पूरी संभावना है कि संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म अक्षय कुमार के साथ ही होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com