'पैडमैन' की रिलीज तारीख बदली, अक्षय कुमार ने लिया बड़ा फैसला!!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Jan 2018 6:10:29

'पैडमैन' की रिलीज तारीख बदली, अक्षय कुमार ने लिया बड़ा फैसला!!

पिछले कई दिनों से बॉलीवुड के सबसे बड़े टकराव अक्षय कुमार की 'पैडमैन' और संजय लीला भंसाली कि फिल्म 'पद्मावत' का एक ही दिन रिलीज़ होने को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। ऐसें में यह खबर आपको चौका देगी। बता दे, कि अक्षय कुमार की 'पैडमैन' फिल्म की रिलीज तारीख 9 फरवरी हो चुकी हैं और यह फैसला खुद अक्षय कुमार ने लिया है। खबरों की मानें तो कुछ दिन पहले संजय लीला भंसाली ने और वॉयकॉम 18 टीम ने 'पैडमैन' फिल्म की टीम से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में भंसाली ने 'पैडमैन' की रिलीज तारीख आगे बढ़ाने का आग्रह किया था जिसे अक्षय ने स्वीकार कर लिया। हालांकि दोनों बड़े बजट की फिल्में एक ही तारीख पर रिलीज होने पर फिल्म वितरकों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई थी। ऐसे में अक्षय ने संजय और वायकॉम टीम की वजह से इतना बड़ा फेरबदल करने को राजी हो गए। कहा जा रहा है अक्षय कुछ ही देर में अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं जिसमें वो इस बात की आधिकारिक घोषणा करेंगे। इस कॉन्फ्रेंस में अक्षय के साथ-साथ संजय लीला भंसाली भी मौजूद रहेंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com