अपने से 25 साल छोटी अभिनेत्री के साथ अक्षय कुमार, करण जौहर की ‘केसरी’ में

By: Priyanka Maheshwari Sun, 28 Jan 2018 09:13:27

अपने से 25 साल छोटी अभिनेत्री के साथ अक्षय कुमार, करण जौहर की ‘केसरी’ में

संजय लीला भंसाली की पद्मावत को एकल रिलीज देने के लिए अपनी फिल्म पैडमैन को आगे सरकाकर सुर्खियों में आए अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म ‘केसरी’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी जो उनसे उम्र में 25 साल छोटी हैं। परिणीति अक्षय के सामने न सिर्फ उम्र अपितु अपनी डील डौल को लेकर भी काफी नर्वस हैं। हालांकि वे इस बात से बहुत खुश हैं कि उन्हें अक्षय कुमार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।

हाल ही में दिए अपने एक साक्षात्कार में परिणीति ने कहा कि केसरी उनके लिए अक्षय कुमार के साथकाम करने के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म है। उन्होंने अपने किरदार के बारे में कुछ भी न बोलते हुए कहा कि यह गोपनीय है, लेकिन मैं बहुत उत्साहित और सम्मानित महसूस कर रही हूं कि मैं केसरी का हिस्सा हूं, क्योंकि यह धर्मा प्रोडक्शन की बड़ी फिल्मों में से एक है।

bollywood,Akshay Kumar,kesari,parineeti chopra,karan johar ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,केसरी,परिणीती चोपड़ा,करण जौहर

साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि मैं वास्तव में लंबे समय से अक्षय सर के साथ काम करना चाहती थी। मुझे लगता है यह सटीक फिल्म है क्योंकि वह पंजाबी हैं और उस विषय को अच्छी तरह से महसूस करते हैं, जिस पर इस फिल्म को बनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि अक्षय कुमार की ‘केसरी’ का निर्माण करण जौहर कर रहे हैं। यह फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी पर है। पहले इस फिल्म का निर्माण सलमान खान और करण जौहर मिलकर कर रहे थे, लेकिन जैसे सलमान खान को इस बात का पता चला कि इसी विषय पर अजय देवगन पहले से ही फिल्म की घोषणा कर चुके हैं, तो उन्होंने इस फिल्म से स्वयं को अलग कर लिया। ‘केसरी’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com