एक्शन से भरपूर होगी ‘केसरी’, देखने को मिलेगा अक्षय कुमार का एक्शन

By: Priyanka Maheshwari Wed, 31 Jan 2018 11:41:56

एक्शन से भरपूर होगी ‘केसरी’, देखने को मिलेगा अक्षय कुमार का एक्शन

लंबे अरसे से सामाजिक कहानियों पर फिल्में करते आ रहे अक्षय कुमार आगामी वर्ष दर्शकों को अपने एक्शन अवतार से रूबरू कराने की तैयारी हैं। इन दिनों करण जौहर की फिल्म ‘केसरी’ में काम कर रहे अक्षय की यह फिल्म बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित है, जो एक ऐतिहासिक दस्तावेज है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के लात-घूंसे, जूडो कराटे के दृश्य तो नहीं होंगे, अपितु घुड़सवारी के दौरान तलवारबाजी के दृश्य जरूर नजर आएंगे।

मिड डे की एक खबर के अनुसार ‘केसरी’ के निर्माताओं ने अक्षय कुमार के लिए एक खास तलवारबाजी का सीक्वेंस डिजाइन किया है, जिसमें वो अपने दुश्मनों से लोहा लेते नजर आएंगे।

bollywood,Akshay Kumar,kesari,karan johar,bollywood news ,बॉलीवुड,केसरी,अक्षय कुमार,करण जौहर,बॉलीवुड न्यूज़

इस फिल्म में अक्षय कुमार पहली बार परिणीति चोपड़ा के साथ काम कर रहे हैं। करण जौहर के साथ यह उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले वे उनके बैनर तले निर्देशक करण मल्होत्रा की ‘ब्रदर्स’ में काम कर चुके हैं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी। ‘केसरी’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। यह फिल्म आगामी वर्ष प्रदर्शित होगी। अक्षय कुमार की पैडमैन 9 फरवरी को प्रदर्शित होने जा रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com