करियर के ढलान पर हैं अक्षय कुमार, बढ़ा रहे हैं फिल्मों की संख्या

By: Geeta Fri, 25 Jan 2019 6:28:11

करियर के ढलान पर हैं अक्षय कुमार, बढ़ा रहे हैं फिल्मों की संख्या

बॉलीवुड में इन दिनों कहने को तो सुपर सितारों में सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) का नाम आता है लेकिन व्यावसायिक मोर्चे पर यह सितारे बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार से काफी पीछे रह जाते हैं। सलमान खान जहाँ कमोबेश वर्ष में एक ही फिल्म कर रहे हैं, वहीं आमिर खान दो वर्ष के अन्तराल में एक फिल्म लाते हैं। दूसरी ओर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) हैं जो वर्ष में तीन से चार फिल्मों में काम करते हैं और बॉक्स ऑफिस पर सफलता का झंडा गाडते हैं।

बॉलीवुड में इन दिनों जो सितारे काम कर रहे हैं उनमें सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान (Aamir Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ऐसे सितारे हैं जिनकी उम्र एक-सी ही है। यह सभी सितारे 50 वर्ष के आसपास या उससे ऊपर के हैं। इनकी उम्र को देखते हुए अब यह तो तय है कि वे ज्यादा लंबे समय तक नायक के तौर पर नजर नहीं आ सकते हैं। दर्शकों ने इन सितारों की फिल्मों को अस्वीकार करना शुरू कर दिया है।

bollywood,Akshay Kumar,Salman Khan,aamir khan,Shah Rukh Khan,ajay devgn ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,अजय देवगन,सलमान खान,आमिर खान,शाहरुख़ खान

गत वर्ष आमिर, सलमान और शाहरुख की फिल्मों का हश्र बुरा हुआ और अजय देवगन को औसत सफलता मिली। अक्षय कुमार की फिल्में सौ करोड़ी हुई लेकिन वो 125 करोड़ के आंकड़े तक ही पहुंच पायी। उनकी किसी भी फिल्म ने आज तक 150 करोड़ के आंकड़े को नहीं छुआ है। ऐसे में यह साफ दिख रहा है कि अब उनका करियर भी ढलान पर है।

bollywood,Akshay Kumar,Salman Khan,aamir khan,Shah Rukh Khan,ajay devgn ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार,अजय देवगन,सलमान खान,आमिर खान,शाहरुख़ खान

करियर के ढलान का अहसास अक्षय को सबसे पहले हुआ है, शायद इसी को देखते हुए उन्होंने अब वर्ष में चार के स्थान पर पाँच फिल्में करने का निर्णय लिया है। उनका सोचना है कि आने वाले दो-चार साल में वे 15-20 फिल्में कर लें तो अच्छा है वरना फिर उन्हें नायक के तौर पर काम नहीं मिलेगा। वे अपनी हर फिल्म को 35 से 40 दिनों में पूरा करते हैं। अपनी फिल्मों से हर वर्ष बॉक्स ऑफिस पर औसतन 450 करोड़ का कारोबार करते हैं। अपने करियर की ढलान को देखते हुए वे फिल्मों की संख्या बढ़ाने के साथ अपनी कमाई भी बढ़ाना चाहते हैं। खुद की बढ़ेगी तो बॉक्स ऑफिस की भी बढ़ेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com