PHOTOS - छुट्टियां बिताकर इंडिया लौटे अक्षय, पत्नी ट्विंकल और बेटी नितारा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखें

By: Priyanka Maheshwari Thu, 04 Jan 2018 1:21:10

PHOTOS - छुट्टियां बिताकर इंडिया लौटे अक्षय, पत्नी ट्विंकल और बेटी नितारा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर दिखें

अक्षय कुमार का परिवार केपटाऊन में छुट्टियां बिताकर इंडिया लौट आया है। अक्षय और उनकी फैमिली को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। अक्षय की पत्नी ट्विंकल, और बेटी नितारा भी साथ थे। अक्षय ने वहां वाइफ ट्विंकल के जन्मदिन के साथ नए साल का जश्न भी मनाया । अक्षय 20 दिसंबर से ही छुट्टी पर थे। वो फैमिली मैन है और परिवार के लिए उन्होंने 15 दिन की छुट्टी ली थी। अब अक्षय अपनी फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन में जुट जाएंगे। आगामी वर्ष 2018 की शुरूआत भी अक्षय कुमार की एक और सफलतम फिल्म 'पैडमैन' से होने जा रही है। सफलता के हवाई घोड़े पर सवार अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस कुछ ज्यादा ही आशान्वित नजर आ रहा है। 'पैडमैन' से उम्मीद की जा रही है वह यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड तक का कारोबार करने में सफल होगी। यदि ऐसा हुआ तो दो वर्ष (26 जनवरी 2016 से 26 जनवरी 2018) में लगातार छह सुपरहिट फिल्में देने वाले वे बॉलीवुड के पहले अकेले सितारे होंगे।

अक्षय कुमार फैमिली मैन है। वाइफ ट्विंकल के बर्थडे के दौरान वो हर साल छुट्टी पर होते हैं। साऊथ अफ्रीका में वो ट्विंकल के साथ अच्छा खासा समय बिताते दिखे। ट्विंकल के बर्थडे पर वो लॉन्ग ड्राइव पर भी गए। फिल्मों में बिजी रहने वाले अक्षय ने वहां परिवार के साथ खूब वक्त बिताया। ट्विंकल के साथ वो फिशिंग करने भी गए। अक्षय ने छुट्टियों के लिए केपटाऊन में समंदर किनारे एक विला बुक किया था । समंदर किनारे नए साल का आगाज परिवार के साथ किया।

bollywood,Akshay Kumar,padman,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार

bollywood,Akshay Kumar,padman,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार

bollywood,Akshay Kumar,padman,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार

bollywood,Akshay Kumar,padman,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,अक्षय कुमार

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com