‘मंथन’ से बेहतर नहीं हो सकती, अधर में एकता की बायोपिक, अक्षय का इंकार

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Feb 2018 4:46:55

‘मंथन’ से बेहतर नहीं हो सकती, अधर में एकता की बायोपिक, अक्षय का इंकार

पिछले दिनों मीडिया में चर्चा थी कि पांच साल बाद अक्षय कुमार और एकता कपूर फिर से साथ काम करने को तैयार हैं। पाँच साल पहले एकता कपूर की फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुम्बई दोबारा की असफलता के कारण इन दोनों में दूरियाँ बढ़ गई थी। लेकिन अब जो समाचार आ रहे हैं उनके अनुसार अक्षय कुमार ने एकता कपूर की अगली फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है, जो कि एक बायोपिक है।

एकता कपूर मिल्कमैन वर्गीज क्यूरियन की बॉयोपिक बनाने जा रही हैं, जिसके उन्होंने अक्षय कुमार को अप्रोच किया था। इस फिल्म का निर्देशन श्रीनारायण सिंह करने जा रहे हैं, जो अक्षय कुमार को लेकर स्वच्छ अभियान के तहत टॉयलेट: एक प्रेमकथा बना चुके हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने कहा कि इस विषय पर वर्ष 1976 में श्याम बेेनेगल ‘मंथन’ नामक फिल्म बना चुके हैं और कोई भी निर्देशक उनसे बेहतर इस फिल्म को नहीं बना सकता। इसी वजह से अक्षय कुमार ने इस प्रोजेक्ट से इंकार कर दिया है।

अक्षय कुमार के इंकार के बाद एकता कपूर अजय देवगन से बात करना चाहती हैं। उन्हें उम्मीद है कि अजय देवगन उनके इस फिल्म के प्रस्ताव को मंजूर कर लेंगे। अजय देवगन भी एकता कपूर के साथ ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुम्बई’ कर चुके हैं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com